Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Watch : मैच के दौरान जब विराट कोहली ने अंपयार से कहा 'ओय मेनन...',

Watch : मैच के दौरान जब विराट कोहली ने अंपयार से कहा 'ओय मेनन...',

कई बार क्रिकेट के मैदान पर और उससे बाहर भी कोहली में एक दिल्ली वाले की झलक देखने को मिल जाती है। वहीं कोहली के इस अंदाज को फैंस भी खूब पसंद करते हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Feb 09, 2021 08:39 am IST, Updated : Feb 09, 2021 11:20 am IST
Virat Kohli, India vs England, cricket- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@ARAGORN_2_ Virat Kohli  

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दिल्ली से हैं, और वह यहां के रंग में पूरी तरह ढले हुए हैं। कई बार क्रिकेट के मैदान पर और उससे बाहर भी कोहली में एक दिल्ली वाले की झलक देखने को मिल जाती है। वहीं कोहली के इस अंदाज को फैंस भी खूब पसंद करते हैं।

कोहली का ऐसा ही एक वीडियो चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में देखने को मिला जब उन्होंने मैदानी अंपयार नितिन मेनन को अपना दिल्ली वाला रंग दिखाया। 

यह भी पढ़ें- Watch : एंडरसन की आग उगलती गेंद पर धराशायी हुए गिल और रहाणे, मुश्किल में भारतीय टीम

दरअसल इस वीडियो में कोहली मेनन से यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर रन लेने के लिए पिच के बीच में दौड़ लगा रहा है तो उसे वह मना क्यों नहीं कर रहे हैं।

इस दौरान विराट ने जिस अंदाज में मेनन से कहा उससे पता चलता है कि वह देश में हो या देश बाहर उनके अंदर का एक अख्खड़ दिल्ली का लड़का मौजूदा रहता है, जो कई बार हमें क्रिकेट के मैदान पर या सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखने को मिल जाता है।

देखें वीडियो- 

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी टेस्ट मैच का आखिरी दिन है। अबतक हुए चार दिनों के खेल में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 578 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 337 रन ही बनाई और इंग्लैंड को 243 रन का बढ़त मिल गया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 178 रनों पर समेट दिया।

यह भी पढ़ें- Watch : अश्विन के 'रैपिड फायर' में फंस गए ईशांत, देखें उनका यह खास इंटरव्यू

इस तरह मैच की चौथी पारी में भारतीय टीम को जीत के लिए 420 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement