KS Bharat in Andhra Premier League 2025: आंध्र प्रदेश में इन दिनों आंध्रा प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। जारी सीजन में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत काकीनाडा किंग्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन वह अब तक दो मुकाबले खेल चुके हैं और वहां भरत बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। भरत के पास पहले मैच में शतक लगाने का मौका था, लेकिन वहां वह 93 रन बनाकर आउट हो गए।
आंध्रा प्रीमियर लीग में खूब रन बना रहे हैं केएस भरत
केएस भरत APL 2025 में अब तक दो मैचों में 63.50 के औसत और 189.55 के स्ट्राइक रेट से 127 रन बना चुके हैं। इस दौरान वह 8 चौके और 10 छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं। पहले मैच में भरत ने 46 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्के 93 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202.17 का रहा था। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 21 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 34 रन बनाए थे। अब वह आने वाले मैचों में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
काकीनाडा किंग्स की टीम हार चुकी है लगातार दो मैच
केएस भरत ने भले ही इस सीजन के शुरुआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम को उन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। काकीनाडा किंग्स की टीम दो मैचों में दो हार मिलने के बाद पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर विजयवाड़ा सनशाइनर्स की टीम है। उनकी टीम शुरुआती दो मुकाबले जीत चुकी है।
भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं केएस भरत
केएस भरत 7 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन 7 मैचों में भरत ने विकेटकीपिंग में जरूर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। 7 मैचों की 12 पारियों में उनके बल्ले से 20.09 के औसत से सिर्फ 221 रन आए। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और उनका हाईएस्ट स्कोर 44 रन का रहा। भारत के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, उसके बाद से वह भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें
आईसीसी रैंकिंग में भी पाकिस्तान को भयंकर नुकसान, अब तो इस टीम से भी नीचे गई
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का एशिया कप से कटेगा पत्ता! पीसीबी को लेना है बड़ा फैसला