Monday, April 29, 2024
Advertisement

Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने मचाया लॉर्ड्स में डबल धमाल, फैब-4 में विराट कोहली सबसे आगे

स्टीव स्मिथ ने एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 85 रनों की नाबाद पारी में दो बड़े कारनामे कर दिए थे।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: June 29, 2023 7:33 IST
Steve Smith, Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY स्टीव स्मिथ और विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले खेलते हुए पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन कंगारू टीम ने 5 विकेट खोकर 339 रन बना लिए थे। धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना 38वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और 32वें शतक की ओर कदम बढ़ाए। स्टंप्स तक स्मिथ 85 और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर नाबाद थे। स्टीव स्मिथ ने इस पारी में जहां अपने 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। 

स्टीव स्मिथ ने इस पारी में अपने 84 रन पूरे करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रनों का आंकड़ा छू लिया। वह ऐसा करने वाले 9वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। वहीं ओवरऑल दुनियाभर में ऐसा करने वाले वह 41वें खिलाड़ी हैं। स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में टी20 फॉर्मेट से अपना डेब्यू किया था। करियर की शुरुआत उन्होंने एक स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर की थी। लेकिन किसने सोचा था कि आज वह दुनिया के टॉप-4 बल्लेबाज यानी फैब-4 में से एक बन जाएंगे। आपको बता दें कि फैब-4 में विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ की गिनती होती है।

Steve Smith

Image Source : GETTY
Steve Smith

फैब-4 में किसने बनाए कितने इंटरनेशनल रन?

  1. विराट कोहली- 25385 रन (498 मैच, 557 पारी)
  2. जो रूट- 18268 रन (321 मैच, 417 पारी)
  3. केन विलियमसन- 17142 रन (342 मैच, 402 पारी)
  4. स्टीव स्मिथ- 15001 रन* (304 मैच, 351 पारी)

स्मिथ ने लॉर्ड्स में बनाया एक और रिकॉर्ड

इससे पहले स्टीव स्मिथ ने इसी पारी में 31 रन बनाते ही अपने 9000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 174 पारियों में 9000 रन पूरे किए हैं। वहीं उनसे पहले कुमार संगकारा ने 172 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 176 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे। 

यह भी पढ़ें:-

टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, चीफ सेलेक्टर के लिए भी होंगे इंटरव्यू

भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में सचिन-धोनी का नाम नहीं

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement