Friday, April 26, 2024
Advertisement

Asia Cup 2022: कौन देगा हरभजन के इन तीन सवालों के जवाब? टीम इंडिया की हार के बाद भज्जी ने लगाई सवालों की झड़ी

Asia Cup 2022: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की हार पर अपनी नाराजगी जताते हुए तीन सवाल पूछे।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: September 07, 2022 12:13 IST
Harbhajan Singh, asia cup, ind vs sl, team india- India TV Hindi
Harbhajan Singh 3 questions

Highlights

  • भारत ने एशिया कप में हर मैच में किए बदलाव
  • सुपर 4 राउंड में नहीं खुला खाता
  • पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों मिली हार

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 से बाहर होने की कगार पर खड़ी टीम इंडिया लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है। जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली भारतीय टीम सुपर 4 राउंड में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के हाथों जीते हुए मुकाबले को गंवाकर आलोचकों के निशाने पर है। टीम की हार से फैंस भी निराश हैं। अगले महीने से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के कमजोर प्रदर्शन को लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपनी टीम के प्रदर्शन पर नाराजगी जताते हुए तीन बड़े सवाल पूछे हैं।

चाहर, उमरान और कार्तिक को लेकर किए सवाल

पूर्व स्पिनर ने ट्वीट करते हुए उमरान मलिक, दीपक चाहर और दिनेश कार्तिक से जुड़े सवाल पूछे। उन्होंने लिखा, “कहां हैं उमरान मलिक (150 किमी/घंटे की स्पीड)? दीपक चाहर (टॉप स्विंग गेंदबाज) वहां क्यों नहीं हैं? मुझे बताइए कि क्या ये लोग मौके के लायक नहीं हैं?? क्यों दिनेश कार्तिक को लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं? निराशाजनक

टीम में लगातार प्रयोग जारी

बता दें कि टीम इंडिया पिछले एक साल से लगातार प्रयोग कर रही है। रोहित शर्मा कई मौकों पर इसका बचाव करते भी दिखे हैं। उनके मुताबिक भारत को इन प्रयोगों से काफी हद तक फायदा मिला है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले इससे टीम कॉम्बिनेशन बनाने में मदद मिलेगी।

पंत को बाएं हाथ का बल्लेबाज होने का मिला फायदा

रोहित ने श्रीलंका से हार के बाद भी कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और हम अपनी योजना के तहत आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने दिनेश कार्तिक को बाहर रखने के सवाल पर कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को फॉर्म की वजह से नहीं बल्कि लेफ्ट हैंड बल्लेबाज को मौका देने की वजह से बाहर रखा गया। रोहित ने कहा कि हम बाएं हाथ के बल्लेबाज को मिडिल ऑर्डर में रखकर अन्य खिलाड़ियों के भार को कम करना चाहते थे और इसलिए कार्तिक को बाहर रखना पड़ा। लेकिन हमारी यह योजना नाकाम रही।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement