Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

Asia Cup 2022 IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही नया कीर्तिमान स्थापित कर देंगे रोहित शर्मा

Asia Cup 2022 IND vs PAK : एशिया कप 2022 में टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: August 22, 2022 13:03 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : PTI Rohit Sharma

Highlights

  • एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होगा, पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच
  • 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच
  • पहले मैच में उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा कीर्तमान

Asia Cup 2022 IND vs PAK : एशिया कप 2022 की तारीख करीब आ रही है। एशिया कप का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा। इस दिन श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। इस बीच सभी को इंतजार 28 अगस्त का है, जिस दिन क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। 28 अगस्त की शाम को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। इस बीच जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे, वे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। 

Rohit Sharma

Image Source : AP
Rohit Sharma

सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने खेले हैं सबसे ज्यादा एशिया कप टूर्नामेंट

दरअसल एशिया कप का पहला सीजन साल 1984 में खेला गया था। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो तब से लेकर अब तक जिस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप खेला है, उसमें रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर का नाम है। रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ने छह-छह बार एशिया कप में प्रतिभाग किया है। इन से ज्यादा एशिया कप किसी और खिलाड़ी ने नहीं खेले हैं। इसके बाद जडेजा और एमएस धोनी के अलावा पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने भी पांच पांच बार एशिया कप खेला है। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली, अनिल कुंबले और सुरेश रैना के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने भी चार चार बार एशिया कप खेला है। पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही रोहित शर्मा भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार एशिया कप खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली के एशिया कप में खेलने की संख्या चार से बढ़कर पांच हो जाएगी। 

Sachin Tendulkar

Image Source : GETTY IMAGES
Sachin Tendulkar

चार साल बाद हो रहा है एशिया कप का आयोजन
एशिया कप का आयोजन इस बार करीब चार साल बाद हो रहा है। हालांकि होना तो ये साल 2020 में ही था, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। वहीं एशिया कप की मेजबानी इस बार श्रीलंका को मिली थी, लेकिन वहां पर आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं, इसलिए इसे यूएई ट्रांसफर कर दिया गया था। अब एशिया कप के लिए सभी  टीमें का भी ऐलान हो गया है। वहीं भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में आने वाली तीसरी टीम के लिए क्वालीफायर मैच शुरू हो गए हैं। अब तक पांच टीमें पक्की हो चुकी हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं। एक टीम आनी अभी बाकी है। 

 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IND Vs ZIM: टूरिस्ट बनकर रह गया टीम इंडिया का खिलाड़ी, बिना डेब्यू घर वापसी

IND vs PAK : शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग को कहा जालिम! पहली भिड़ंत का पूरा किस्सा VIDEO

ENG vs SA Stuart Broad : स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले गेंद से रचा इतिहास, फिर कैच पकड़ दुनिया को किया हैरान

IND vs ZIM : केएल राहुल को नहीं मिली बैटिंग, लेकिन ऐसा करके जीत लिया दिल, VIDEO

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement