पाकिस्तान टीम ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले जिस तरह का ड्रामा फैलाया उससे उसकी पूरी दुनिया में फजीहत देखने को मिल रही है। भारत के खिलाफ हुए 14 सितंबर को मुकाबले में टीम इंडिया के हाथ नहीं मिलाने के बाद से पाकिस्तानी टीम की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली हो गई है। इस विवाद को लेकर पीसीबी ने आईसीसी से भी शिकायत की जिसमें उन्होंने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को दोषी ठहराने की कोशिश की, लेकिन आईसीसी की तरफ से उनकी इस शिकायत को खारिज कर दिया गया।
ऐसे में पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला लिया लेकिन बाद में वह राजी हो गए, जिसमें उन्होंने बताया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांग ली है। इसपर आईसीसी की तरफ से बयान जारी कर पाकिस्तानी के पूरे झूठ की पोल भी खोल दी गई।
एंडी पायक्रॉफ्ट ने हैंडशेक विवाद को लेकर नहीं मांगी माफी
आईसीसी की तरफ से इस पूरे विवाद को लेकर 17 सितंबर की रात को जारी किए गए बयान में उन्होंने बताया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी जरूर है लेकिन वो माफी उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच हुए मिस कम्युनिकेशन के लिए मांगी है। उन्होंने हैंडशेक विवाद को लेकर किसी तरह की कोई माफी नहीं मांगी है। ऐसे में आईसीसी की तरफ से आए इस बयान से साफ हो गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से रेफरी की माफी को लेकर साफतौर पर झूठ फैलाया जा रहा है। वहीं आईसीसी ने ये भी साफ कर दिया कि हैंडशेक विवाद पर रेफरी की माफी किसी भी तरह से नहीं बनती है।
पीसीबी चेयरमैन ने पायक्रॉफ्ट की माफी का फैलाया झूठ
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले हुए ड्रामे के दौरान जब पाकिस्तानी टीम मैच खेलने के लिए तैयार हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत के खिलाफ मैच के बाद हैंडशेक विवाद को लेकर काफी टेंशन का माहौल जारी था, हमने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के व्यवहार को लेकर आईसीसी से शिकायत की थी जिसमें अब उनके माफी मांग लेने के बाद ये मामला अब खत्म हो गया है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने बांधा UAE का बोरिया बिस्तर, 41 रनों से हराकर एशिया कप 2025 से किया बाहर
Asia Cup 2025: पाकिस्तानी कप्तान ने यूएई से मुकाबला जीतते दी गीदड़ भभकी, कही ये बात