एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अब तक शानदार खेल दिखाते हुए ग्रुप-ए के अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ सुपर-4 के लिए अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली थी। टीम इंडिया को अभी ग्रुप स्टेज में एक मुकाबला खेलना बाकी है, जिसमें उसका सामना ओमान की टीम से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां के मौसम को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
अबू धाबी में प्लेयर्स को उमस भरी गर्मी का करना पड़ेगा सामना
टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले दुबई के स्टेडियम में खेले थे, जिसके बाद अब वह तीसरा मैच अपना अबू धाबी के मैदान पर खेलने उतरेंगे। यहां पर भारत और ओमान के बीच होने वाले मैच के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार उस समय तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जिसमें करीब 60 फीसदी तक ह्यूमिडिटी का सामना प्लेयर्स को करना पड़ेगा, ऐसे में लिए मैच को दौरान पड़ने वाली गर्मी एक बड़ी चुनौती रहने वाली है। वहीं बारिश होने के होने की किसी तरह की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा हवा की गति को लेकर बात की जाए तो वह 17 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की उम्मीद है।
अब तक इस मैदान पर टी20 में ऐसा रहा रिकॉर्ड
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए अब तक टी20 इंटरनेशनल मैचों के रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें कुल 74 मैच यहां पर खेले जा चुके हैं, जिसमें 32 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां जीत हासिल की है तो वहीं 42 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है। इसके अलावा यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 145 से 150 के बीच का देखने को मिला है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है, जिसमें वह जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2025: सुपर-4 की सभी टीमें हुईं पक्की, जानें पूरा शेड्यूल; भारत के इन टीमों से होने हैं मैच
मोहम्मद नबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले अफगानी खिलाड़ी