ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब करीब है। 11 जून से दोनों टीमों आमने सामने होंगी। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अब महामुकाबले की बारी है। इस बीच सवाल ये है कि इस फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। अभी तक जो समीकरण बन रहे हैं, उसके हिसाब से तो ऐसा लगता है कि टीम के स्टार बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर फंसा है पेंच
इस वक्त विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ही है। साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। अब क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम इसे अपने ही पास रख पाएगी या फिर साउथ अफ्रीका के रूप में हमे नया चैंपियन मिलेगा। ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का पेंच प्लेइंग इलेवन पर फंसा हुआ है।
उस्मान ख्वाजा के साथ कौन करेगा पारी का आगाज
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक ओपनर तो करीब करीब पक्का है। उसमें उस्मान ख्वाजा का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा, इसको लेकर सवाल हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास दो विकल्प हैं। सैम कोंस्टास और मार्नस लाबुशेन। लेकिन कैमरून ग्रीन की भी अब वापसी हो चुकी है और इस बात की पूरी संभावना है कि वे तीसरे नंबर पर खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन वे इस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं करेंगे। ऐसे में टीम के पास गेंदबाजों का अभाव सा होता हुआ दिख रहा है।
स्टीव स्मिथ फिर से करेंगे नंबर चार पर बल्लेबाजी
इसके बाद नंबर चार पर स्टीव स्मिथ की जगह करीब करीब पक्की है। हालांकि डेविड वार्नर के रिटायरमेंट के बाद स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग की थी, लेकिन उन्हें वो नंबर रास नहीं आया और अब उन्हें वापस नंबर चार पर ही आना होगा। कैमरून ग्रीन अगर गेंदबाजी नहीं करेंगे तो ऑस्ट्रेलिया को ब्यू वेबस्टर के रूप में एक ऐसे खिलाड़ी को खिलाना होगा, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों काम कर सके। कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि मार्नस या तो ओपनिंग करेंगे, या फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर रही रहेंगे, बाकी किसी भी नंबर पर उनकी जगह नहीं बन रही है। मार्नस के पास टेस्ट में ओपनिंग का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है। शायद यही सवाल कप्तान पैट कमिंस को भी मथ रहा होगा कि आखिर वे क्या करें।
मार्नस लाबुशेन का फार्म गायब
मार्नस लाबुशेन इस वक्त फार्म में भी नहीं हैं। उन्होंने अपनी पिछली 29 टेस्ट पारियों में से एक भी शतक नहीं लगाया है। काउंटी चैंपियनशिप में भी उनका बल्ला कुछ खास नहीं कर पा रहा है। वहां तो वे अर्धशतक के लिए भी तरस रहे हैं। वहीं नीचे के क्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी ट्रेविस हेड निभाएंगे, जो कभी भी मैच का नक्श बदलने की क्षमता रखते हैं। बाकी गेंदबाजी में ज्यादा माथापच्ची नहीं है और ये करीब करीब तय है।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास/मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन