Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अक्षर पटेल T20 क्रिकेट में 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय; जानिए पहला है कौन?

अक्षर पटेल T20 क्रिकेट में 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय; जानिए पहला है कौन?

Axar Patel: अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने अपने चार ओवर में 2 विकेट चटकाए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 15, 2024 8:24 IST, Updated : Jan 15, 2024 8:24 IST
Axar Patel And Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : PTI Axar Patel And Rohit Sharma

Axar Patel Record In T20 Cricket: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया ने इस टारगेट को आसानी से चेज कर लिया। इस मैच में भारत के लिए अक्षर पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

अक्षर पटेल ने बनाया ये रिकॉर्ड 

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। 2 विकेट लेते ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। वह टी20 क्रिकेट में 200 विकेट और 2000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने रवींद्र जडेजा की बराबरी कर कर ली है। 

खेले हैं इतने टी20 इंटरनेशनल मैच 

अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए 2015 में टी20 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने भारत के लिए 52 T20I मैचों में 49 विकेट हासिल किए हैं और कुल 361 रन बनाए हैं। वह बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं। इसके अलावा वह निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग भी कर सकते हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें। 

भारतीय टीम ने जीती सीरीज 

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20 मैच 6 विकेट से जीत लिया। इससे पहले भारतीय टीम ने पहला टी20 मैच भी 6 विकेट से जीता था। इस तरह से टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए दूसरे टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने दमदार पारियां खेलीं। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही। दुबे ने 63 रन और जायसवाल ने 68 रनों का योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद इन प्लेयर्स की तारीफ भी की है। 

यह भी पढ़ें: 

सीरीज जीतते ही गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ में खोल दिया दिल

शिवम दुबे ने इस खास क्लब में की विराट कोहली की बराबरी, अब सिर्फ युवराज सिंह से पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement