Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025 से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, कोच ने अचानक छोड़ा साथ

Champions Trophy 2025 से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, कोच ने अचानक छोड़ा साथ

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश की टीम के असिस्टेंट कोच निक पोथास जिनका अनुबंध साल 2026 तक था उन्होंने अचानक 17 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा देते हुए सभी को चौंका दिया। निक ने अपने इस फैसले के पीछे पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 17, 2025 16:01 IST, Updated : Jan 17, 2025 16:01 IST
Nic Pothas
Image Source : GETTY निक पोथास: बांग्लादेश टीम के असिस्टेंट कोच पद से दिया इस्तीफा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब लगभग एक महीने का समय बचा है, ऐसे में इसमें हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से छह ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसी में एक नाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम का भी शामिल है, जिनको टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा असिस्टेंट कोच निक पोथास ने 17 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। निक पोथास साल 2023 में बांग्लादेश कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बने थे।

निक ने पारिवारिक कारणों का दिया हवाला

निक पोथास का बांग्लादेश टीम के साथ असिस्टेंट कोच के पद पर साल 2026 तक रहना था, लेकिन उन्होंने अचानक बीच में टीम का साथ छोड़ने को लेकर पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है। निक पोथास के इस्तीफे की जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट ऑपरेशन के प्रभारी शहरयार नफीस ने दी जिसमें उन्होंने बताया कि हां उनका अनुबंध साल 2026 तक था लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों की वजह से इस पद को छोड़ दिया है। वहीं निक का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि सभी अच्छी चीजों की तरह ये भी खत्म होना चाहिए। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ रहते हुए मैंने काफी शानदार समय बिताया है। इस दौरान हमने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और इतिहास भी रचा। अब जीवन में अगले अध्याय का समय है कि आखिर वह क्या लेकर आता है। बांग्लादेश क्रिकेट को आने वाले भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं, मुझे आप सभी की याद आएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश की टीम खेलेगी पहला मैच

बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए का हिस्सा है जिसमें उन्हें अपना पहला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेलना है। इसके बाद उन्हें 24 फरवरी को रावलपिंडी के मैदान पर न्यूजीलैंड से अपना दूसरा मैच खेलना है जबकि ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश की टीम अपना तीसरा और आखिरी मुकाबला रावलपिंडी के ही मैदान पर मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी।

ये भी पढ़ें

CSK के स्टार खिलाड़ी के बल्ले में लगी जंग, टीम इंडिया से बाहर, IPL 2025 में भी पड़ेगा असर

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा एक और झटका, ये खिलाड़ी भी हो गया चोटिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement