Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL के बाकी बचे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलने आएंगे या नहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सामने आया ये फैसला

IPL के बाकी बचे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलने आएंगे या नहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सामने आया ये फैसला

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद अब आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है। वहीं इसी बीच विदेशी प्लेयर्स के वापस आने को लेकर थोड़ा संशय की स्थिति है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 13, 2025 7:13 IST, Updated : May 13, 2025 7:13 IST
Pat Cummins
Image Source : GETTY पैट कमिंस

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के चलते 9 मई को सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद अब दोनों देशों के बीच सीजफायर होने के साथ आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है। 17 मई से जहां फिर से मुकाबले खेले जाएंगे तो वहीं 3 जून को खिताबी मैच होगा। वहीं कई विदेशी खिलाड़ी हालात को देखते हुए अपने देश वापस लौट गए थे, जिसके बाद अब नया शेड्यूल आने के साथ कई के वापस आने पर सस्पेंस की स्थिति है, जिसपर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेयर्स को लेकर रुख साफ कर दिया है क्योंकि आईपीएल फाइनल मुकाबला खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का फाइनल मैच खेलना है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेयर्स पर छोड़ा फैसला

आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के वापस फिर से आने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि उनके प्लेयर्स को वापस खेलने जाना है या नहीं इसका फैसला वह खुद करेंगे जिसमें हम उनके साथ हैं। टीम मैनेजमेंट उन सभी प्लेयर्स के साथ मिलकर काम करेगा जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए स्क्वाड का हिस्सा होंगे और आईपीएल मैचों में खेलने का फैसला लेते हैं। वहीं हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार उनसे संपर्क बनाएं हुए हैं। बता दें कि आईपीएल में अभी भी 13 ग्रुप मुकाबले बाकी हैं।

जोश हेजलवुड पहले ही हो गए थे बाहर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जोश हेजलवुड पहले ही आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मैचों से कंधे की चोट के चलते बाहर हो गए थे, जिनकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले तक फिट होने की उम्मीद की जा सकती है। वहीं इसके अलावा पैट कमिंस और ट्रैविस हेड के आने पर भी संशय है क्योंकि उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इसके अलावा यदि मिचेल स्टार्क वापस नहीं लौटते हैं तो ये दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 का नया शेड्यूल आया सामने, बदली फाइनल की तारीख; जानें कहां होंगे मैच

Virat Kohli: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक क्यों लिया संन्यास, कहीं ये कारण तो नहीं!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement