Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अश्विन के बयान के बाद अब आया CSK का जवाब, ब्रेविस में मामले में दी ये सफाई

अश्विन के बयान के बाद अब आया CSK का जवाब, ब्रेविस में मामले में दी ये सफाई

अश्विन ने कुछ दिन पहले डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर ये बयान दिया था कि उन्हें आईपीएल 2025 में खेलने के लिए अनुबंध से अधिक पैसे मिले थे, जिसके बाद अब इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से भी जवाब आया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Aug 16, 2025 04:12 pm IST, Updated : Aug 16, 2025 04:12 pm IST
Dewald Brevis- India TV Hindi
Image Source : GETTY डेवाल्ड ब्रेविस

रविचंद्रन अश्विन ने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद उसकी चर्चा हर तरफ देखने को मिली। अश्विन ने कहा था कि साउथ अफ्रीका टीम के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 के सीजन में खेलने के लिए उन्हें उनकी कॉन्ट्रैक्ट की रकम से अधिक मिला था। ब्रेविस आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेले थे जिसके बाद अब इस पूरे मामले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि ब्रेविस को आईपीएल प्लेयर रेगुलेशन नियम के अनुसार ही साइन किया गया था।

हमने आईपीएल के नियमों के अनुसार ही ब्रेविस को किया साइन

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस पूरे मामले में जो बयान जारी किया है उसमें उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने के प्रोसेस के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा की गई सभी कार्रवाई आईपीएल के नियमों और रेगुलेशन को पूरी तरह से ध्यान में रखकर की गई थी। अप्रैल 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपए की लीग फीस पर घायल गुरजापनीत सिंह के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में अनुबंधित किया गया था, जिन्हें सऊदी अरब के जेद्दा के अबादी एआई जौहर एरिना में आयोजित आईपीएल 2025 प्लेयर नीलामी में 2.2 करोड़ रुपए की कीमत पर चुना गया था।

अश्विन ने दिया था ये बयान

डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर अश्विन ने जो बयान दिया था उसमें उन्होंने कहा था कि जब किसी खिलाड़ी को ये लगता है कि उसे अगले सीजन में रिलीज कर दिया गया तो उसे ऑक्शन में अच्छी रकम मिलेगी। इसलिए उनकी सोच थी कि आप मुझे अभी अच्छी रकम दो नहीं तो मैं अगले सीजन ज्यादा पैसे लूंगा। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि मैं क्या कहना चाहता हूं। बता दें कि ब्रेविस का बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन आईपीएल 2025 के सीजन में देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें

रविचंद्रन अश्विन हो गए पीछे, घातक गेंदबाज ने 2 विकेट लेकर इंग्लैंड में किया ऐसा कमाल

इंटरनेशनल करियर में चटकाए 250+ विकेट, अब KSCA का चुनाव लड़ेगा ये भारतीय दिग्गज; उठाया बड़ा कदम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement