रविचंद्रन अश्विन ने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद उसकी चर्चा हर तरफ देखने को मिली। अश्विन ने कहा था कि साउथ अफ्रीका टीम के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 के सीजन में खेलने के लिए उन्हें उनकी कॉन्ट्रैक्ट की रकम से अधिक मिला था। ब्रेविस आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेले थे जिसके बाद अब इस पूरे मामले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि ब्रेविस को आईपीएल प्लेयर रेगुलेशन नियम के अनुसार ही साइन किया गया था।
हमने आईपीएल के नियमों के अनुसार ही ब्रेविस को किया साइन
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस पूरे मामले में जो बयान जारी किया है उसमें उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने के प्रोसेस के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा की गई सभी कार्रवाई आईपीएल के नियमों और रेगुलेशन को पूरी तरह से ध्यान में रखकर की गई थी। अप्रैल 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपए की लीग फीस पर घायल गुरजापनीत सिंह के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में अनुबंधित किया गया था, जिन्हें सऊदी अरब के जेद्दा के अबादी एआई जौहर एरिना में आयोजित आईपीएल 2025 प्लेयर नीलामी में 2.2 करोड़ रुपए की कीमत पर चुना गया था।
अश्विन ने दिया था ये बयान
डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर अश्विन ने जो बयान दिया था उसमें उन्होंने कहा था कि जब किसी खिलाड़ी को ये लगता है कि उसे अगले सीजन में रिलीज कर दिया गया तो उसे ऑक्शन में अच्छी रकम मिलेगी। इसलिए उनकी सोच थी कि आप मुझे अभी अच्छी रकम दो नहीं तो मैं अगले सीजन ज्यादा पैसे लूंगा। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि मैं क्या कहना चाहता हूं। बता दें कि ब्रेविस का बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन आईपीएल 2025 के सीजन में देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें
रविचंद्रन अश्विन हो गए पीछे, घातक गेंदबाज ने 2 विकेट लेकर इंग्लैंड में किया ऐसा कमाल
इंटरनेशनल करियर में चटकाए 250+ विकेट, अब KSCA का चुनाव लड़ेगा ये भारतीय दिग्गज; उठाया बड़ा कदम