Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर को मिली उपकप्तानी, एशिया कप 2025 के लिए अब इस टीम ने किया अपनी स्क्वाड का ऐलान

बाबर को मिली उपकप्तानी, एशिया कप 2025 के लिए अब इस टीम ने किया अपनी स्क्वाड का ऐलान

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बाद अब आगामी एशिया कप के लिए हांगकांग ने भी अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 20 खिलाड़ियों को जगह मिली है। हांगकांग ने एशिया कप के लिए बाबर हयात को टीम का उपकप्तान बनाया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Aug 22, 2025 07:54 pm IST, Updated : Aug 22, 2025 07:54 pm IST
Hong Kong Asia Cup Squad- India TV Hindi
Image Source : GETTY हांगकांग क्रिकेट टीम

यूएई में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए अब तक भारत और पाकिस्तान ने जहां अपनी स्क्वाड का ऐलान किया था तो वहीं अब हांगकांग ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कुल 20 खिलाड़ियों को जगह मिली है। हांगकांग ने टी20 एशिया कप के लिए घोषित की अपनी टीम का कप्तान यासिम मुर्तजा को बनाया है तो वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी बाबर हयात को मिली है।

हांगकांग को ग्रुप-बी में बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिली है जगह

एशिया कप 2025 में हांगकांग की टीम ग्रुप-बी का हिस्सा है जिसमें उनके साथ बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम भी शामिल है। वहीं हांगकांग ने पहली बार एशिया कप में साल 2004 में हिस्सा लिया था जिसके बाद से वह अब तक कुल चार बार इस टूर्नामेंट में खेल चुकी है। हांगकांग की टीम अपना पहला मुकाबला ग्रुप-बी में 9 सितंबर को अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद दूसरे मैच में उनका सामना 11 सितंबर को बांग्लादेश की टीम से होगा। ग्रुप स्टेज में हांगकांग अपना तीसरा और आखिरी मैच 15 सितंबर को श्रीलंका की टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी।

हांगकांग की टीम ने जब साल 2004 में पहली बार एशिया कप खेला था तो वह पहले राउंड में ही बाहर हो गए थे, इसके बाद 2008 के एशिया कप में भी हांगकांग की टीम पहले राउंड से आगे का सफर तय नहीं कर पाई थी। साल 2018 और 2022 के एशिया कप में भी हांगकांग की टीम पहले राउंड के बाद बाहर हो गई थी। इस बार उनसे थोड़ा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है, जिसमें बाबर हयात पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिनको 95 टी20 इंटरनेशनल मैचों का खेलने का अनुभव हासिल है।

एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग टीम का स्क्वाड

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद एजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, कल्हान मार्क चल्लू, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, अली-हसन, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, हारून मोहम्मद अरशद।

ये भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा महाकीर्तिमान, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

AUS vs SA: लुंगी एन्गिडी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ODI में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाले बने चौथे खिलाड़ी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement