यूएई में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए अब तक भारत और पाकिस्तान ने जहां अपनी स्क्वाड का ऐलान किया था तो वहीं अब हांगकांग ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कुल 20 खिलाड़ियों को जगह मिली है। हांगकांग ने टी20 एशिया कप के लिए घोषित की अपनी टीम का कप्तान यासिम मुर्तजा को बनाया है तो वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी बाबर हयात को मिली है।
हांगकांग को ग्रुप-बी में बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिली है जगह
एशिया कप 2025 में हांगकांग की टीम ग्रुप-बी का हिस्सा है जिसमें उनके साथ बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम भी शामिल है। वहीं हांगकांग ने पहली बार एशिया कप में साल 2004 में हिस्सा लिया था जिसके बाद से वह अब तक कुल चार बार इस टूर्नामेंट में खेल चुकी है। हांगकांग की टीम अपना पहला मुकाबला ग्रुप-बी में 9 सितंबर को अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद दूसरे मैच में उनका सामना 11 सितंबर को बांग्लादेश की टीम से होगा। ग्रुप स्टेज में हांगकांग अपना तीसरा और आखिरी मैच 15 सितंबर को श्रीलंका की टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी।
हांगकांग की टीम ने जब साल 2004 में पहली बार एशिया कप खेला था तो वह पहले राउंड में ही बाहर हो गए थे, इसके बाद 2008 के एशिया कप में भी हांगकांग की टीम पहले राउंड से आगे का सफर तय नहीं कर पाई थी। साल 2018 और 2022 के एशिया कप में भी हांगकांग की टीम पहले राउंड के बाद बाहर हो गई थी। इस बार उनसे थोड़ा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है, जिसमें बाबर हयात पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिनको 95 टी20 इंटरनेशनल मैचों का खेलने का अनुभव हासिल है।
एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग टीम का स्क्वाड
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद एजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, कल्हान मार्क चल्लू, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, अली-हसन, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, हारून मोहम्मद अरशद।
ये भी पढ़ें
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा महाकीर्तिमान, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम