ICC ODI Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का समापन हो गया है। भले ही पहले दो मैचों में टीम इंडिया को बैक टू बैक हार मिली हो और सीरीज भी हाथ से चली गई हो, लेकिन आखिरी मैच में भारतीय टीम ने कमबैक किया और सूपड़ा साफ होने से बचा लिया। तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने जहां शतकीय पारी खेली, वहीं विराट कोहली ने भी नाबाद अर्धशतक लगाने का काम किया। इस बीच भारत की आखिरी मैच में जीत और ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद आईसीसी रैंकिंग में भी बदलाव नजर आने लगा है। एक ही हार से ऑस्ट्रेलिया को नुकसान उठाना पड़ा है।
आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर तीसरे नंबर पर पहुंची
जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हुआ था, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर तीन पर हुआ करती थी, लेकिन बैक टू बैक दो मैच जीतकर टीम ने दूसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया था। लेकिन अब फिर से टीम तीसरे नंबर पर चली गई है। इसमें ऑस्ट्रेलिया की हार तो जिम्मेदार है ही, साथ ही न्यूजीलैंड ने भी अपना वनडे मैच जीत लिया, इससे भी असर पड़ा है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद अब कैसी है आईसीसी की रैंकिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद अगर ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग पर नजर डालें तो पता चलता है कि भारतीय टीम का पहले नंबर पर कब्जा बरकरार है। भारत की रेटिंग इस वक्त 122 की है। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम है, जो इस वक्त दूसरे नंबर पर काबिज है। न्यूजीलैंड की टीम की रेटिंग 110 की है। दरअसल इस वक्त न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच भी तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसका पहला मैच न्यूजीलैंड ने चार विकेट से अपने नाम कर लिया है। इसलिए न्यूजीलैंड की रेटिंग जो पहले 109 की थी, वो बढ़कर अब 110 की हो गई है।
दूसरे से तीसरे नंबर पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
इस बीच बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो टीम फिर से तीसरे नंबर पर जा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग इस वक्त 109 की रह गई है, जो दो मैच जीतकर 110 की हो गई थी। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द कोई वनडे मैच नहीं खेलेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम दो और वनडे मुकाबले इंग्लैंड से खेलती हुई दिखाई देगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तभी दूसरे नंबर पर जा सकती है, जब बचे हुए दोनों मैच न्यूजीलैंड की हार जाए। उस सीरीज में क्या होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इस बीच कुल मिलाकर इतना जरूर है कि टीम इंडिया की नंबर वन की कुर्सी बरकरार है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS T20Is: कब से शुरू होगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज, मैचों के वक्त में है बदलाव
श्रेयस अय्यर की अब कैसी है हालत? पसलियों में लगी थी चोट; पिछले कई दिनों से ICU में भर्ती