Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय खिलाड़ी ने लिया नाम वापस, फिर इस पाकिस्तानी की हो गई बल्ले-बल्ले; इंग्लैंड से मिला बुलावा

भारतीय खिलाड़ी ने लिया नाम वापस, फिर इस पाकिस्तानी की हो गई बल्ले-बल्ले; इंग्लैंड से मिला बुलावा

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर की टीम के साथ करार किया है। उन्हें रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल किया गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 21, 2025 11:12 pm IST, Updated : Jul 21, 2025 11:15 pm IST
imam ul haq- India TV Hindi
Image Source : GETTY इमाम उल हक

भारत के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने काउंटी चैंपियनशिप 2025 में यॉर्कशायर की टीम के साथ पांच मैचों का करार किया था। फिर इसके बाद उन्होंने पर्सनल कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया। अब यॉर्कशायर की टीम ने उनकी जगह पाकिस्तान के इमाम उल हक को साइन किया है। रुतुराज के हटते ही उनकी लॉटरी गई है और वह इंग्लैंड की धरती पर खेलते हुए नजर आएंगे।

इमाम पहले भी खेल चुके हैं समरसेट

इमाम उल हक काउंटी चैंपियन में इससे पहले साल 2022 में समरसेट की तरफ से खेल चुके हैं। अब यॉर्कशायर की ओर से अपना जलवा दिखाएंगे। वह स्कारबोरो में सरे के साथ होने वाले चैंपियनशिप मुकाबले के लिए सीधे यॉर्कशायर की टीम में शामिल होंगे और सितंबर में चैंपियनशिप के समापन तक टीम के साथ बने रहेंगे।

इमाम के जुड़ने से यॉर्कशायर के जनरल मैनेजर हुए खुश

यॉर्कशायर के क्रिकेट जनरल मैनेजर गेविन हैमिल्टन ने कहा कि हमें खुशी है कि इमाम हमारे साथ जुड़ गए हैं और वह तुरंत उपलब्ध होंगे। हालांकि रुतुराज गायकवाड़ के टीम में शामिल न हो पाने से हम स्वाभाविक रूप से निराश थे, लेकिन इमाम के रूप में हमारे पास इंटरनेशनल स्तर का खिलाड़ी है। इमाम का रिकॉर्ड अच्छा है और वह इस देश के घरेलू क्रिकेट से पहले से ही परिचित हैं। हम क्लब के अंत तक उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट

पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 24 टेस्ट मैचों में 1568 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 75 वनडे मैचों में उनके नाम पर 3152 रन दर्ज हैं। वनडे में वह 9 शतक लगा चुके हैं। वह पाकिस्तान के लिए दो T20I मैच भी खेल चुके हैं। इमाम के पास क्रीज पर टिकने की गजब काबिलियत मौजूद है और वह बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं।

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज ने जड़ा शतक, टीम ने पहली पारी में खड़ा किया 300+ रनों का स्कोर

IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए हुआ प्लेइंग XI का ऐलान, 8 साल बाद हुई इस प्लेयर की वापसी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement