Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज ने जड़ा शतक, टीम ने पहली पारी में खड़ा किया 300+ रनों का स्कोर

IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज ने जड़ा शतक, टीम ने पहली पारी में खड़ा किया 300+ रनों का स्कोर

IND-U19 vs ENG-U19: दूसरे यूथ टेस्ट मैच में इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बल्लेबाज एकांश सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और दमदार शतक जड़ा।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 21, 2025 09:20 pm IST, Updated : Jul 21, 2025 09:22 pm IST
Ekansh Singh- India TV Hindi
Image Source : GETTY एकांश सिंह

England U19 vs India U19 2nd Youth Test: भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान आयुष महात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद इंग्लैंड अंडर-19 की टीम पहली पारी में 309 रन बनाने में सफल रही। अंग्रेजों की टीम के लिए एकांश सिंह ने शतक लगाया और 117 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही टीम 300 रनों के पार पहुंच पाई।

इंग्लैंड अंडर-19 की शुरुआत नहीं रही बेकार

इंग्लैंड अंडर-19 टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी, जब दोनों ओपनर बीजे डॉकिन्स और एडम थॉमस बिना खाता खोले पवेलियन पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद रॉकी फिलंटॉफ और आर्यन सावंत भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। ऐसे में इंग्लैंड अंडर-19 की टीम कम स्कोर पर ही सिमटती हुई नजर आ रही थी, लेकिन फिर कप्तान थॉमस रीव और एकांश सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी की, जो भारतीय अंडर-19 टीम के गेंदबाज टॉप ऑर्डर के सामने बिल्कुल हावी थे। इन दोनों बल्लेबाजों के सामने बॉलर्स की एक ना चली।

एकांश सिंह ने लगाया शतक

थॉमस रीव ने 79 गेंदों में 59 रन बनाए। वहीं एकांश सिंह ने 155 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वह अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। अंत में जेम्स मिंटो ने 46 रनों का योगदान दिया और बेन मेयस ने 31 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 309 रन बनाने में सफल रही।

नमन पुष्पक ने हासिल किए चार विकेट

भारतीय अंडर-19 टीम के लिए नमन पुष्पक ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 17 ओवर में 76 रन दिए। आदित्य रावत और आरएस अंबरीश ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट हासिल किए। हेनिल पटेल और विहान मल्होत्रा ने एक-एक विकेट चटकाया।

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए हुआ प्लेइंग XI का ऐलान, 8 साल बाद हुई इस प्लेयर की वापसी

जसप्रीत बुमराह के पास टॉप पर जाने का सुनहरा मौका, इमरान खान जैसे दिग्गज भी हो जाएंगे पीछे

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement