Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, इतने से स्कोर पर ढेर हुई अंग्रेजों की पहली पारी

Ind A vs Eng Lions: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: January 24, 2024 21:30 IST
India A vs England Lions- India TV Hindi
Image Source : DEVDUTT PADIKKAL/ AKASH DEEP INSTAGRAM भारत ए बनाम इंग्लैंड लॉयंस

India A vs England Lions: भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। लेकिन इस मैच में भारत ए टीम ने खेले के पहले ही दिन से पकड़ बना ली है। बता दें ये चार दिवसीय मुकाबला है। 

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

इस मैच में इंग्लैंड लॉयंस का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उस पर ही उलटा पड़ गया और भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 52.4 ओवर में महज 152 रन पर समेट दिया। आकाश दीप ने 46 रन देकर चार विकेट हासिल कर शानदार गेंदबाजी की। दूसरी ओर यश दयाल 14 रन देकर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (25 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट झटके। इंग्लैंड लायंस के लिए टॉप स्कोरर ओलिवर प्राइस रहे। उन्होंने 81 गेंद में 48 रन बनाए। लेकिन इंग्लैंड लायंस के सात बल्लेबाज 10 रन से ऊपर नहीं जा सके जिससे कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनी।

देवदत्त पडीक्कल ने दिलाई अच्छी शुरुआत 

इंग्लैंड लॉयंस की पहली पारी के जवाब में देवदत्त पडीक्कल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन की जोड़ी को इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई। जिससे भारत ए ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 150 रन बना लिए। भारत ए अब इंग्लैंड लायंस से महज दो रन से पीछे है और उसने मैच में शिकंजा कस लिया है। देवदत्त पडीक्कल नाबाद 92 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 96 गेंद में नाबाद 53 रन बना चुके हैं। 

इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए सीरीज शेड्यूल 

17-20 जनवरी: इंग्लैंड लॉयंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, ड्रॉ रहा

24-27 जनवरी: इंग्लैंड लॉयंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
1-4 फरवरी: इंग्लैंड लॉयंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, हैदराबाद में किसका राज? देखें ये खास पिच रिपोर्ट

पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को मिला भारत का वीजा, IND vs ENG टेस्ट सीरीज में लेगा हिस्सा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement