India vs Australia Live Streamings Details: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर से आमने सामने आने वाली हैं। वनडे सीरीज के तहत तीन मुकाबले खेले जाएंगे। जिसका आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में होगा। सीरीज के लिए दोनों टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं। इस बीच सीरीज का पहला मुकाबला अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो सीरीज होगी, वो आप अपने टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख पाएंगे। चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बना हुआ है रोमांच
भारतीय टीम इस वक्त पर्थ में है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वैसे तो अभी वनडे क्रिकेट का मौसम नहीं है, लेकिन इसके बाद भी इस सीरीज को लेकर जो बज बना है, वो विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से है। दोनों खिलाड़ी लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए मैदान में नजर आएंगे। भारत ही नहीं, दुनियाभर में इन दोनों के करोड़ों फैंस हैं, जो इस सीरीज को देखना चाहते हैं। अगर आप ऑस्ट्रेलिया जाकर पर्थ में सीधे स्टेडियम से मैच नहीं देख सकते तो टीवी और मोबाइल पर लाइव मैच देखने की व्यवस्था की गई है।
स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉट स्टार पर लाइव आएंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लाइव टेलीकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। अगर आप टीवी पर वनडे मुकाबला लाइव देखना चाहते हैं तो आप सीधे सीधे स्टार स्पोर्ट्स पर चले जाइए, वहां मैच देख सकते हैं। स्टार के कई चैनलों पर मैच देखने का इंतजाम किया गया है। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई और भाषाओं में भी कमेंट्री आप सुन सकते हैं। लेकिन अगर आप मोबाइल पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जियो हॉट स्टार पर जाना होगा। वैसे तो ये एप आपके मोबाइल में होगा, लेकिन अगर नहीं हैं तो इसे डाउनलोड कर लीजिएगा।
स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर कैसे देखें लाइव मुकाबला
आपके लिए अच्छी बात ये है कि जियो हॉटस्टार पर अगर आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच लाइव देखना चाहते हैं तो उसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है। ये पूरी तरह से फ्री है। अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो आप वहां भी आप जियो हॉटस्टार के एप पर जाकर मैच का आनंद ले सकते हैं। ये काम आप अपने लैपटॉप पर भी कर सकते हैं। इससे पहले जब एशिया कप खेला जा रहा था, तब मैच आप सोनी लिव पर देख पा रहे थे, लेकिन अब पता बदल गया है। इसलिए बात का ध्यान रखिएगा, नहीं तो पछताने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का महाकीर्तिमान! बन जाएगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने जीता एक और बड़ा अवार्ड, अब आईसीसी ने भी मान लिया लोहा