India vs England Record: जब भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हुआ था, तब किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि सीरीज के सभी पांच मुकाबले पांच दिन तक खेले जाएंगे। लेकिन अब ऐसा ही कुछ हुआ है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है। इस बीच आपको ये भी पता होना चाहिए कि आखिर आखिरी बार ऐसा कब हुआ था, जब पांच मैचों की सीरीज के सभी पांच मैच पांच दिन तक खेले गए हों। तो चलिए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
पहले चार मैचों में इंग्लैंड ने बना रखी है सीरीज में बढ़त
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के चार मैचों के बाद भी ये नहीं पता है कि सीरीज किस ओर जाएगी। चार में से दो मैच जहां मेजबान इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं, वहीं एक मैच भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही है। एक मैच ड्रॉ रहा है। यानी सीरीज में अभी इंग्लैंड की बढ़त है, लेकिन टीम इंडिया अभी सीरीज हारी नहीं है। अगर टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबला अपने नाम कर लिया तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो जाएगी। वहीं अगर इंग्लैंड की टीम जीती तो सीरीज भी उसकी झोली में चली जाएगी।
पहले चार मैच तो पांच दिन आखिरी सेशन तक खेले गए
इस बीच सीरीज की सबसे बड़ी और खास बात ये रही कि सभी पांच मैच पांच दिन तक खेले गए। कोई भी मुकाबला तीन या फिर चार दिन में खत्म नहीं हुआ। पहले चार मैच तो पांचवें दिन के आखिरी सेशन यानी तीसरे सेशन तक गए। पांचवां मैच पांचवें दिन जरूर चल गया है, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि ये मैच आखिरी सेशन तक जाए। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, पहले सेशन में ही मैच खत्म हो जाना चाहिए। हां, बारिश का असर कितना रहता है, ये भी देखना होगा। अगर मैच समय से शुरू हुआ तो पहले एक से डेढ़ घंटे में मुकाबला खत्म हो जाएग।
साल 2017-18 एशेज सीरीज में हुआ था इससे पहले ये कारनामा
इससे पहले साल 2017-18 में जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज हुई थी, तब पांच मैचों की सीरीज के सभी पांच मैच पांचवें दिन तक गए थे। उसके बाद से करीब सात साल का वक्त गुजर गया है, दुनियाभर में पांच मैचों की कई सीरीज हुई, लेकिन कभी पांच दिन तक मैच नहीं चले। इससे समझा जा सकता है कि ये सीरीज कितनी रोमांचक और टक्कर की हो रही है। मजे की बात ये भी है कि पांचवां मैच अब पांचवें दिन में है, लेकिन अभी कहना मुश्किल है कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारेगी।