Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया पर लग सकता है एक और दाग, 30 साल पुराना सिलसिला टूटने की कगार पर

टीम इंडिया पर लग सकता है एक और दाग, 30 साल पुराना सिलसिला टूटने की कगार पर

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका से एक और टेस्ट हारने की कगार पहुंच चुकी है। गुवाहाटी टेस्ट में अभी चौथा दिन चल रहा है और टीम इंडिया बैकफुट पर है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 25, 2025 11:49 am IST, Updated : Nov 25, 2025 11:49 am IST
rishabh pant- India TV Hindi
Image Source : GETTY ऋषभ पंत

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस वक्त दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने शानदार तरीके से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है। अब दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया फंसी हुई नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में अपनी लीड 400 से भी अधिक की कर ली है। अब भारत को यहां हार से कोई चमत्कार ही बचा सकता है। इस बीच करीब 30 साल से चला आ रहा सिलसिला भी टूटने की कगार पर है। यानी टीम इंडिया पर एक और दाग लग सकता है। 

​बुरी तरह से फ्लॉप रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। ना तो कोलकाता में उनसे रन बने और गुवाहाटी में भी करीब करीब यही हाल है। हालांकि अभी भारत की दूसरी पारी बाकी है। आपको बता दें कि इस सीरीज में अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है। अगर दूसरी पारी में भी कोई भारतीय बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया तो करीब 30 साल बाद ऐसा होगा, जब टीम इंडिया अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेल रही हो और किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने शतक ना लगाया हो। यानी करीब 30 साल से चल आ रहा शतक का सिलसिला भी टूटने की कगार पर है। 

गुवाहाटी में चौथे दिन स्पिनर्स को मिल रही है मदद

गुवाहाटी में खेला जा रहा टेस्ट अब चौथे दिन में चला गया है। इससे पहले जहां एक ओर पेस गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी, वहीं अब चौथे दिन से स्पिनर्स हावी होते चले जा रहे हैं। भारत को साउथ अफ्रीका की टीम 400 से अधिक का टारगेट देने की तैयारी कर रही है। इतना बड़ा टारगेट और उसके बाद स्पिनर्स को पिच से मदद मिलना। यहां जीत की बात सोचना एक तरह से बेमानी होगी। साथ ही 100 रन की पारी कोई एक भारतीय बल्लेबाज खेल पाएगा, ये भी काफी मुश्किल काम होगा। 

आखिरी पारी में आखिर कैसे लगेगा शतक

भारतीय टीम ने इस सीरीज का पहला मुकाबला जो कोलकाता में खेला गया था, उसकी पहली पारी में 189 रन बनाए थे। दूसरी पारी में तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी ऐसा भरभराकर गिरी की सवा सौ रनों का टारगेट भी चेज नहीं हो पाया और पूरी टीम केवल 93 रन ही बना सकी। इसके बाद गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में केवल 201 रन बना सकी। यानी पूरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी नाकाम साबित हुई है। ऐसे में ये उम्मीद करना कि आखिरी पारी में कोई भारतीय बल्लेबाज शतक लगा देना मुश्किल है। 

यह भी पढ़ें 

5 शतक, 1504 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार है विराट का रिकॉर्ड, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

अब चमत्कार ही दिला सकता है टीम इंडिया को जीत, भारत में अब तक सिर्फ एक बार हुआ ऐसा कारनामा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement