Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीसीसीआई को इन दो खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा भरोसा, वेस्टइंडीज सीरीज में दिखाना होगा कमाल

बीसीसीआई को इन दो खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा भरोसा, वेस्टइंडीज सीरीज में दिखाना होगा कमाल

IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए जिस टीम इंडिया का ऐलान किया गया है, उसके ​जरिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने कई संदेश दे दिए हैं, जिसे समझा जाना चाहिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 25, 2025 04:25 pm IST, Updated : Sep 25, 2025 04:25 pm IST
sai sudharsan- India TV Hindi
Image Source : GETTY साई सुदर्शन

India vs West Indies: बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें कई अहम संदेश छिपे हुए हैं। जहां एक ओर कुछ प्लेयर्स की पूरी तरह से छुट्टी टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड से हो गई है, वहीं बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और उन्हें आगे भी मौके दिए जाते रहेंगे। खास बात ये है कि जिन पर भरोसा है, उन्हें आने वाली वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान अपने सेलेक्शन को सार्थक साबित करना होगा। भारतीय क्रिकेट में इस वक्त ऐसी रेस लगी है कि अगर दो तीन मिले मौके खिलाड़ी चूक गया तो दूसरा खिलाड़ी इंतजार कर रहा होता है। 

करुण नायर की हो गई है छुट्टी, मोहम्मद शमी को भी नहीं मिला मौका

सबसे बड़ी बात जो इस सेलेक्शन से निकलकर सामने आई है, वो ये है कि करुण नायर की कहानी अब करीब करी​ब समाप्त हो गई है। करीब आठ साल बाद करुण नायर की इंग्लैंड सीरीज के दौरान वापसी हुई थी, उन्हें पांच में से चार मैच भी खेलने के लिए मिले, लेकिन एक भी बार वे ऐसी पारी नहीं खेल पाए, जिससे सेलेक्टर्स प्रभावित होते। ऐसे में उनका बाहर होना करीब करीब तय सा था। इस बीच मोहम्मद शमी भी पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन उन्हें भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनको लेकर ​बीसीसीआई क्या कुछ सोच रही है, इसको लेकर अभी कुछ पक्का नहीं है। 

साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मिलेगा मौका

बीसीसीआई ​अभी कुछ और वक्त तक जिस खिलाड़ियों पर और भी भरोसा जताते हुए नजर आ सकता है, उसमें पहला नाम साई सुदर्शन का आता है। साई सुदर्शन ने अभी इंग्लैंड सीरीज के दौरान ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था, उनके लिए वो सीरीज मिलीजुली रही थी। उनका बैटिंग नंबर भी लगातार बदला जा रहा था। ऐसे में अपने आपको सेट नहीं कर पाए। लेकिन अब माना जा रहा है कि कप्तान शुभमन गिल साई सुदर्शन को लगातार कुछ मैचों में नं​बर तीन पर मौका देंगे। ऐसे में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें एक दो बड़ी और लंबी पारियां खेलनी होंगी। 

नितीश कुमार रेड्डी बनेंगे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर 

इसके बाद दूसरे खिलाड़ी की बात की जाए तो वो नितीश कुमार रेड्डी हैं। उन्होंने भी हाल ही में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। बीच में चोटिल हो गए थे, इसलिए नहीं खेल पाए, लेकिन अब बीसीसीआई ने उन्हें फिर से मौका दे दिया है। माना जा रहा है कि नितीश कुमार रेड्डी आने वाले वक्त में भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। वे नीचे क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वे खेल पाएंगे कि नहीं, ये तो नहीं पता, लेकिन बीसीसीआई ने उन पर भरोसा जरूर दिखाया है। 

यह भी पढ़ें 

ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे वेस्टइंडीज सीरीज, कौन बना टीम इंडिया का उपकप्तान

IND vs WI: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का हुआ ऐलान, करुण नायर हुए बाहर; इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement