Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जोहान्सबर्ग में हुए पिछले T20I से आखिर कितनी बदल गई टीम इंडिया, 6 साल में 9 प्लेयर्स की हुई छुट्टी

जोहान्सबर्ग में हुए पिछले T20I से आखिर कितनी बदल गई टीम इंडिया, 6 साल में 9 प्लेयर्स की हुई छुट्टी

भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार यानी 15 नवंबर को निर्णायक चौथे T20I मैच में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 15, 2024 02:21 pm IST, Updated : Nov 15, 2024 02:54 pm IST
IND vs SA- India TV Hindi
Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs SA, 4th T20I: भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा समाप्त होने की दहलीज पर पहुंच चुका है। 4 मैचों की T20I सीरीज का चौथा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है और अब उसकी कोशिश सीरीज 3-1 से अपने नाम करने पर होगी। हालांकि मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम की नजरें सीरीज पर बराबर पर करने पर लगी होगी।

टीम इंडिया के लिए जोहान्सबर्ग का वांडरर्स हमेशा से भाग्यशाली रहा है। टीम इंडिया ने इसी मैदान पर साल 2007 में पाकिस्तान को हराकर पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है। टीम इंडिया ने अब तक यहां कुल 5 T20I मैच खेले हैं और 1 मैच को बाकी के 5 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया ने अपना आखिरी T20I मैच 6 साल पहले यानी साल 2018 में खेला था। तब से लेकर अब तक टीम इंडिया काफी बदल चुकी है। इन 6 सालों में भारतीय टीम से कई खिलाड़ियों की छुट्टी हो चुकी है। इनमें कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं।

6 साल पहले टीम ने खेला था आखिरी मैच

जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया ने अपना पिछला T20I मैच 18 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस वक्त 3 मैचों की T20I सीरीज का ये पहला मैच था जिसमें भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी और महेंद्र सिंह धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम का हिस्सा थे। टीम की पारी का आगाज करने का जिम्मा रोहित शर्मा और शिखर धवन के हाथों में था। सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडेय, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ियों ने भी उस मैच में शिरकत की थी। लेकिन समय बीता और धीरे-धीरे इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों का टीम से नाता टूटता चला गया।

9 प्लेयर्स टीम इंडिया का नहीं हैं हिस्सा

विराट कोहली और रोहित शर्मा T20I क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जबकि शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, मनीष पांडेय, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जयदेव उनादकट लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। 6 साल पहले जोहान्सबर्ग में खेले गए T20I मैच की प्लेइंग इलेवन के सिर्फ 2 ही खिलाड़ी फिलहाल टीम इंडिया के साथ हैं। इनमें हार्दिक पांड्या इकलौते खिलाड़ी हैं जो आज सीरीज का चौथा T20I मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेंगे क्योंकि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम के साथ हैं।

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आई बड़ी खबर, मार्की खिलाड़ियों को लेकर हो गया बड़ा खुलासा

सहवाग-रोहित से ज्यादा छक्के जड़ने वाला गेंदबाज लेगा संन्यास, ये टेस्ट मैच होगा आखिरी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement