Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SRH vs KKR: हैदराबाद में होगी KKR की परीक्षा, जानें कैसी रहेगी यहां कि पिच

SRH vs KKR: हैदराबाद में होगी KKR की परीक्षा, जानें कैसी रहेगी यहां कि पिच

SRH vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : May 04, 2023 01:14 pm IST, Updated : May 04, 2023 01:14 pm IST
SRH vs KKR- India TV Hindi
Image Source : AP SRH vs KKR

आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम होगा। केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल पर 8वें स्थान पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9वें स्थान पर है। जो भी टीम यह मुकाबला हारती उसके लिए यहां से वापसी कर पाना आसान नहीं होगा। ऐसे में दोनों ही टीम इस मैच को जीत अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। इस मुकाबले से पहले आइए एक नजर राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर डालें।

पिच रिपोर्ट

हैदराबाद में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसका मतलब है कि पिच मैच से पहले तक काफी समय के लिए कवर के नीचे रही है, ऐसे में इस पिच में कुछ नमी हो सकती है जिसका तेज गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं। हालांकि इस मैदान पर अब तक स्पिन गेंदबाजों का बोल बाला रहा है। लेकिन आज के मैच में तेज गेंदबाज भी कमाल दिखा सकते हैं। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने अब तक आईपीएल में 8.18 की इकॉनोमी और 19.7 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। वहीं स्पिन गेंदबाजों ने 7.70 की इकॉनोमी और 19.3 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है।

कैसे हैं राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े

  • कुल मैच खेले गए: 2
  • मैच पहले गेंदबाजी करते हुए जीते: 2
  • मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते: 0
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 196
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 198
  • उच्चतम कुल रिकॉर्ड स्कोर: 209/4 (18.4 ओवर) भारत बनाम वेस्टइंडीज द्वारा
  • उच्चतम स्कोर का पीछा: 209/4 (18.4 ओवर) भारत बनाम वेस्टइंडीज द्वारा

KKR vs SRH मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स : जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन/मनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

सनराइजर्स हैदराबाद : मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अकील होसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement