Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड का एक खिलाड़ी, पूरी टीम इंडिया पर है भारी, ये देखिए आंकड़े

इंग्लैंड का एक खिलाड़ी, पूरी टीम इंडिया पर है भारी, ये देखिए आंकड़े

IND vs ENG: बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए जो टीम चुनी है, उसमें सभी खिलाड़ियों ने मिलकर 29 शतक लगाए हैं, लेकिन जो रूट अकेले ही इन सभी से काफी आगे हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 27, 2025 03:46 pm IST, Updated : May 27, 2025 03:46 pm IST
joe root- India TV Hindi
Image Source : AP जो रूट

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर जा तो रही है, लेकिन ये सीरीज काफी ज्यादा मुश्किल होने वाली है, ये अभी ये अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी टी20 खेलकर वहां पहुंच रहे हैं, वहीं इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट खेलकर अपनी तैयारियों को और भी पुख्ता कर लिया है। इस बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि इंग्लैंड का एक ही खिलाड़ी पूरी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है। ये बात हम यूं ही नहीं, बल्कि आंकड़ों के आधार पर कह रहे हैं। 

पूरी टीम इंडिया से ज्यादा टेस्ट शतक लगा चुके हैं जो रूट

टीम इंडिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभी तक ईसीबी यानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से टीम का ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस सीरीज में पूर्व कप्तान जो रूट खेलते हुए नजर आएंगे। जो रूट ही वो खिलाड़ी हैं, जो पूरी भारतीय टीम पर भारी हैं। दरअसल जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 36 शतक लगाने का काम किया है। वहीं अगर पूरे भारतीय स्क्वाड की बात की जाए तो उनके बल्ले से केवल 29 शतक ही आए हैं। यानी जो रूट ना केवल भारी हैं, ​बल्कि बहुत आगे भी हैं। 

पहली बार टेस्ट में कप्तानी करेंगे शुभमन गिल

दरअसल ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, दोनों ने ही सीरीज के लिए टीम के ऐलान से पहले ही टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है। इसके बाद शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल पहली बार टेस्ट में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वे अब तक टी20 इंटरनेशनल में भारत की कमान संभाल चुके हैं, वहीं आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस की भी कमान संभाल रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी बहुत मुश्किल काम होता है। अब देखना यही होगा कि कम अनुभवी टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कैसे पार पाती है। 

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement