Thursday, May 09, 2024
Advertisement

IND v SL: इस बड़ी वजह के चलते कुलदीप यादव को मिली भारतीय टीम में जगह, चेतन शर्मा ने किया खुलासा

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और T20I सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हुआ जिसमें कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 20, 2022 7:28 IST
कुलदीप यादव - India TV Hindi
Image Source : GETTY कुलदीप यादव 

नई दिल्ली| श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और T20I सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हुआ जिसमें कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया। टेस्ट टीम का ऐलान करते हुए भारत की सीनियर क्रिकेट टीम चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कुलदीप की गेंदबाजी की तारीफ में बड़ी बात कही।  

चेतन शर्मा ने कहा कि स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद को समझना बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में चोट और उसके बाद की सर्जरी से वापसी करने के बाद यादव को टीम में लंबे समय तक चलाने की योजना है।

शनिवार को यादव की वापसी का सिलसिला तब जारी रहा, जब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में पांच स्पिनरों में से एक के रूप में नामित किया गया। शर्मा ने कहा, "कुलदीप को शामिल किया गया है, क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और सबसे महत्वपूर्ण चीज जो वह लाते हैं, वह है भिन्नता, जिसे बल्लेबाजों के लिए समझना बहुत मुश्किल है। इस चयन समिति का विचार यह है कि आप जिसके साथ जा रहे हैं, उन्हें लंबे समय तक टीम में मौका दिया जाए।"

चेतन शर्मा ने यादव हमारे लिए बेहतर जरूरी गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, "कुलदीप अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कुछ परिस्थितियों के कारण टीम से बाहर हो गए थे। अब हमारी सोच उन्हें लंबे समय तक मौका देने की है। अगर वह वनडे में अपनी लय बरकरार रखते हैं तो वह टीम के लिए अहम होंगे।"

यही कारण है कि हम उन्हें टीम में रख रहे हैं और अधिक से अधिक मौके देने की कोशिश कर रहे हैं। यह अब टीम प्रबंधन पर निर्भर है, क्योंकि चयनकर्ता इसमें ज्यादा नहीं आते हैं। लेकिन कुलदीप निश्चित रूप से हमारे लिए एक खास गेंदबाज हैं।"

उत्तर प्रदेश के यादव के राज्य के साथी, सौरभ कुमार, एक पारंपरिक बाएं हाथ के स्पिनर, उनका टेस्ट टीम में पहली बार चयन किया गया है। कुमार 'ए' टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के सदस्य थे और टेस्ट श्रृंखला के लिए नेट गेंदबाज भी थे।

(Reported by IANS)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement