Friday, March 29, 2024
Advertisement

बुमराह की बल्लेबाजी देख सचिन को आई युवराज की याद, VIDEO में देखें कैसे ब्रॉड के ओवर में बनाए 35 रन

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @@Rajeev_Bharat
Published on: July 02, 2022 17:41 IST
Jasprit Bumrah, stuart broad, ind vs eng, india vs england- India TV Hindi
Image Source : GETTY AND SONY SPORTS Jasprit Bumrah scored 35 runs against broad

Highlights

  • जसप्रीत बुमराह टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
  • स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में मिले 35 रन
  • बुमराह ने बल्ले से बनाए 29 रन

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट ले चुके स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन ब्रॉड ने एक ओवर में 35 रन लुटा दिए। वह टेस्ट इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्चने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

भारत की पहली पारी में अपना 18वां ओवर करने आए ब्रॉड ने बुमराह को गेंदबाजी की। लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारतीय कप्तान ने उनका चौके से स्वागत किया। चौका खाने के बाद ब्रॉड अपनी लाइन लेंथ खो बैठे और अगली दो गेंद पर पांच वाइड रन और फिर नो बॉल पर छक्का खा बैठे। बुमराह ने उनके ओवर में कुल चार चौके और दो छक्के लगाए। बुमराह ने कुल मिलाकर ओवर में बल्ले से 29 रन बनाए और ब्रॉड ने 35 रन लुटा दिए। भारतीय कप्तान 16 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। 

देखें बुमराह की एतिहासिक पारी का वीडियो

ब्रॉड के ओवर के छह एक्स्ट्रा रन को छोड़ दें तो भी बुमराह ने बल्ले से 29 रन बनाए और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा ने 2003 में रोबिन पीटरसन के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाए थे। 

Stuart Broad: स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली गेंद पर दिए 16 रन, टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने

बुमराह की बल्लेबाजी को देखकर युवराज सिंह की 2007 की वह ऐतिहासिक पारी की यादें भी ताजा हो गई, जब भारतीय दिग्गज ने टी20 मैच में ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाते हुए 36 रन बना दिए थे। सचिन तेंदुलकर को भी युवी की वह पारी याद आई और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्या ये युवी है या बुमराह? 2007 की याद दिला दी।

ब्रॉड का शर्मनाक ओवर

  • पहली गेंद: चार रन
  • दूसरी गेंद: वाइड+ चौका (पांच रन)
  • दूसरी गेंद: नो बॉल+ छक्का (सात रन)
  • दूसरी गेंद: चौका
  • तीसरी गेंद: चौका
  • चौथी गेंद: चौका
  • पांचवीं गेंद: छक्का
  • छठी गेंद: एक रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement