Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस दिग्गज ने रोहित शर्मा को किया सपोर्ट, हार्दिक पांड्या की तारीफ में भी खोला दिल

इस दिग्गज ने रोहित शर्मा को किया सपोर्ट, हार्दिक पांड्या की तारीफ में भी खोला दिल

Rohit Sharma: आईपीएल के मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Apr 18, 2025 01:32 pm IST, Updated : Apr 18, 2025 01:32 pm IST
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वह 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका मौजूदा सीजन में ये सर्वोच्च स्कोर है। लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि रोहित लय में लौट रहे हैं।

बाउचर ने रोहित को किया सपोर्ट

मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने कहा कि हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे। मुझे उसके तेवर पसंद आए। उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे। वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा। नौ गेंद में 21 रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के बारे में उन्होंने कहा कि हार्दिक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक है। जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है। अब वह सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट भी ले रहा है। इससे उसका आत्मविश्वास बढे़गा।

फ्लॉप रहे हैं रोहित शर्मा

आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 82 रन ही निकले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में तो वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। मौजूदा सीजन में वह ज्यादातर समय इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खेल रहे हैं।

7वें नंबर पर है मुंबई इंडियंस की टीम

आईपीए 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उतार चढ़ाव वाला रहा है। टीम ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत हासिल की है और चार मुकाबले हारे हैं। 6 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.239 है। मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है और टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का चांस है।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement