Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. MI vs DC: दिल्ली की दुनिया हिलाकर मुंबई ने मारी प्लेऑफ में एंट्री, हार्दिक एंड कंपनी ने दर्ज की एकतरफा जीत

MI vs DC: दिल्ली की दुनिया हिलाकर मुंबई ने मारी प्लेऑफ में एंट्री, हार्दिक एंड कंपनी ने दर्ज की एकतरफा जीत

दिल्ली को हराकर मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है। उनसे पहले गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी थी।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 21, 2025 11:16 pm IST, Updated : May 21, 2025 11:19 pm IST
MI vs DC- India TV Hindi
Image Source : GETTY MI vs DC

दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। हार्दिक की टीम इस सीजन टॉप-4 में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है। उनसे पहले GT, RCB और PBKS प्लेऑफ में पहुंच चुके थे। इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

सूर्यकुमार यादव ने MI को पहुंचाया बड़े स्कोर तक

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। 23 के स्कोर पर रोहित के रूप में टीम को पहला झटका लगा, वह 5 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विल जैक्स और रेयान रिकेलटन के बीच 25 रनों की छोटी सी पार्टनरशिप हुई। रिकेलटन 25 तो वहीं जैक्स 23 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा इस मैच कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 100 की स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाकर चलते बने। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मुंबई इस मैच में 150 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन आखिरी के ओवरों में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी की। उनका साथ नमन धीर ने दिया। सूर्या ने 43 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं नमन धीर 8 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 2 छक्के लगाए। आखिरी के दो ओवर में मुंबई ने 48 रन बटोरे और इसी वजह से उनकी टीम 180 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। दिल्ली की तरफ से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी इस मैच में रही फेल

181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। टीम के लिए विकेट गिरने के सिलसिला दूसरे ओवर में ही शुरू हो गया था। इस मैच में दिल्ली की कप्तानी कर रहे फाफ डु प्लेसिस 6 गेंदों में 7 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद केएल राहुल (11), अभिषेक पोरेल (6), ट्रिस्टन स्टब्स (2) कुछ खास कमाल किए बिना ही चलते बने। विपरज निगम ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए लेकिन वो भी 11 गेंदों में 20 रन बनाकर चलते बने। समीर रिजवी कुछ देर तक क्रीज पर टिके रहे लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले और वह 35 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। रिजवी दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके आउट होने के बाद मुंबई के लिए जीत बस एक औपचारिकता रह गई थी। मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह रहे, दोनों ने 3-3 विकेट झटके। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement