Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. MS Dhoni के गुस्से का जब माइक हसी ने कोच रहते हुए किया सामना, बताया करियर खत्म होने का लगा था डर

MS Dhoni के गुस्से का जब माइक हसी ने कोच रहते हुए किया सामना, बताया करियर खत्म होने का लगा था डर

एमएस धोनी मैदान के अंदर और बाहर काफी शांत दिखाई देते हैं, लेकिन उनके गुस्से को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने एक घटना का खुलासा अब किया है, जिसमें हसी को धोनी के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 02, 2025 04:25 pm IST, Updated : Mar 02, 2025 04:25 pm IST
MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : GETTY एमएस धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी जिसके शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने टीम के पूर्व कप्तान और दिेग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी को लेकर एक घटना का जिक्र किया है, जिसमें हसी को उनके कोचिंग करियर के खत्म होने का भी डर लगा था। धोनी जो अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं उन्हें गुस्सा करते हुए काफी कम बार ही देखा गया है।

राशिद खान की गेंद पर आउट होने के बाद धोनी हुए थे गुस्सा

साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्लेऑउ में हुए मैच में धोनी राशिद खान की गेंद को समझने में भूल कर गए और आउट हो गए। इसी को लेकर हसी ने बैकचेट पॉडकास्ट में बात करते हुए किस्सा बताया कि मैच से पहले रात एनालिस्ट ने मुझे राशिद खान की दो वैरिएशंस के बारे में बताया। ये इस बारे में था कि गुगली फेंकते समय उनकी उंगली कैसी रहती है और लेग स्पिन फेंकते समय वह कैसी ग्रीप बनाते हैं। मैं सोच रहा था कि इस बारे में बल्लेबाजों को बताऊं या नहीं क्योंकि मैं उनके दिमाग में ज्यादा बातें नहीं डालना चाहता था, क्योंकि इससे उनके ऊपर अतिरिक्त दबाव भी बढ़ जाता है।

हसी ने आगे कहा कि मैंने सोचा कि अगर मैं ये नहीं बताऊंगा तो अपने आप को कभी माफ भी नहीं कर पाऊंगा। मैंने इस जानकारी को बैटिंग ग्रुप के साथ शेयर कर दी और साथ में उनसे कहा भी कि अगर आप लोगों को ये सही लगे तो मान लेना नहीं तो आप इसे नजरअंदाज भी कर सकते हैं। इस मैच में हमने 140 रनों का पीछा करते हुए 39 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसी बीच धोनी भी राशिद खान की गुगली गेंद पर बोल्ड हो गए।

मुझे लगा कि मेरा कोचिंग करियर यहीं खत्म हो गया

हसी ने बताया कि जब राशिद खान की गेंद पर धोनी आउट हुए तो वह ड्रेसिंग रूम के अंदर आने के बाद काफी गुस्से में थे और आकर सीधे मेरे पास बैठ गए उसके बाद उन्होंने काफी गुस्से से मेरी तरफ देखने के बाद कहा कि मैं अपनी तरह से ही बल्लेबाजी करूंगा। उस समय जब धोनी ने मुझसे ये कहा तो मुझे लगा कि मेरा कोचिंग करियर यहीं खत्म हो गया।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की किस्मत ने फिर दिया धोखा, बन गया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

7 साल बाद विदर्भ ने जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में केरल को दी मात

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement