Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: मोहम्मद सिराज की घातक गेंद बनी बेन स्टोक्स के लिए अबूझ पहेली, आउट होते ही हवा में फेंक दिया बल्ला

VIDEO: मोहम्मद सिराज की घातक गेंद बनी बेन स्टोक्स के लिए अबूझ पहेली, आउट होते ही हवा में फेंक दिया बल्ला

IND vs ENG: लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इसके तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 22, 2025 18:43 IST, Updated : Jun 22, 2025 18:43 IST
Ben Stokes And Mohammed Siraj
Image Source : AP/GETTY बेन स्टोक्स और मोहम्मद सिराज

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड टीम की पहली पारी में उनके कप्तान बेन स्टोक्स को मोहम्मद सिराज पवेलियन का रास्ता दिखाने में कामयाब हुए। इंग्लैंड ने जब स्टोक्स का विकेट गंवाया तो उस समय तक वह अपनी पहली पारी में 276 रनों का स्कोर बना चुके थे। स्टोक्स जब सिराज की गेंद पर आउट हुए तो वह साफतौर पर अपनी झुंझलाहट को नहीं छुपा सके और अपना आपा ही खो बैठ और उन्होंने अपना बैट हवा में उछाल दिया।

सिराज की गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स तीसरे दिन के खेल में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय तक इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 225 रन बना लिए थे। इसके बाद स्टोक्स ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया जिसमें वह तेजी से रन बनाने की तरफ देख रहे थे। इसी दौरान जब टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद सिराज आए तो उन्होंने बेन स्टोक्स को राउंड द विकेट बॉलिंग की। स्टोक्स लगातार सिराज की गेंद को समझने में बेबस नजर आए। जब सिराज ने बेन स्टोक्स को अपनी ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर कैच आउट कराया तो उन्होंने अपना अग्रेशन भी दिखाया। वहीं स्टोक्स ने आउट होने के बाद पहले अपने बल्ले को हवा में उछाला तो वहीं उसके बाद मैदान पर भी पटका।

सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए बेन स्टोक्स

मोहम्मद सिराज ने जब बेन स्टोक्स का विकेट हासिल किया तो उस समय वह 20 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसमें कुल 52 गेंदों का सामना किया था। स्टोक्स अपनी इस पारी में सिर्फ तीन चौके ही लगाने में कामयाब हो सके। स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में इस समय बल्ले से काफी खराब फॉर्म से भी जूझ रहे हैं, जिसमें पिछली 10 पारियों में वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं।

ये भी पढ़ें

सौरव गांगुली ने रोहित और कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - वर्ल्ड कप 2027 खेलना होगा मुश्किल

भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस टीम ने किया क्वालीफाई, जीत के साथ मारी एंट्री

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement