
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड टीम की पहली पारी में उनके कप्तान बेन स्टोक्स को मोहम्मद सिराज पवेलियन का रास्ता दिखाने में कामयाब हुए। इंग्लैंड ने जब स्टोक्स का विकेट गंवाया तो उस समय तक वह अपनी पहली पारी में 276 रनों का स्कोर बना चुके थे। स्टोक्स जब सिराज की गेंद पर आउट हुए तो वह साफतौर पर अपनी झुंझलाहट को नहीं छुपा सके और अपना आपा ही खो बैठ और उन्होंने अपना बैट हवा में उछाल दिया।
सिराज की गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स तीसरे दिन के खेल में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय तक इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 225 रन बना लिए थे। इसके बाद स्टोक्स ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया जिसमें वह तेजी से रन बनाने की तरफ देख रहे थे। इसी दौरान जब टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद सिराज आए तो उन्होंने बेन स्टोक्स को राउंड द विकेट बॉलिंग की। स्टोक्स लगातार सिराज की गेंद को समझने में बेबस नजर आए। जब सिराज ने बेन स्टोक्स को अपनी ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर कैच आउट कराया तो उन्होंने अपना अग्रेशन भी दिखाया। वहीं स्टोक्स ने आउट होने के बाद पहले अपने बल्ले को हवा में उछाला तो वहीं उसके बाद मैदान पर भी पटका।
सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए बेन स्टोक्स
मोहम्मद सिराज ने जब बेन स्टोक्स का विकेट हासिल किया तो उस समय वह 20 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसमें कुल 52 गेंदों का सामना किया था। स्टोक्स अपनी इस पारी में सिर्फ तीन चौके ही लगाने में कामयाब हो सके। स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में इस समय बल्ले से काफी खराब फॉर्म से भी जूझ रहे हैं, जिसमें पिछली 10 पारियों में वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं।
ये भी पढ़ें
सौरव गांगुली ने रोहित और कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - वर्ल्ड कप 2027 खेलना होगा मुश्किल
भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस टीम ने किया क्वालीफाई, जीत के साथ मारी एंट्री