Monday, April 29, 2024
Advertisement

LSG का मास्‍टर स्‍ट्रोक, बीच IPL में एंट्री करेगा ये धाकड़ खिलाड़ी

IPL 2023 : आईपीएल में आज एलएसजी और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मुकाबला जयपुर के सवाईमान सिंह स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: April 19, 2023 16:59 IST
Mohsin Khan KL Rahul - India TV Hindi
Image Source : PTI Mohsin Khan KL Rahul

IPL 2023 LSG vs RR : आईपीएल 2023 में आज केएल राहुल की कप्‍तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स और संजू सैमसन की कप्‍तानी राजस्‍थान रॉयल्‍स का मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा। ये राजस्‍थान रॉयल्‍स का होम ग्राउंड है और वहां लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए विरोधी टीम से पार पाना आसान नहीं होने वाला। आज का मुकाबला इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि प्‍वाइंट्स टेबल की नंबर एक और दो की टीमों के बीच टक्‍कर होगी। राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर है, वहीं एलएसजी नंबर दो पर कब्‍जा जमाए हुए हैं। इस बीच अपना छठा मैच खेलने उतरने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के लिए एक अच्‍छी खबर सामने आई है। टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी वापस आने वाला है। यानी बीच आईपीएल में उस खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है। 

Mohsin khan

Image Source : PTI
Mohsin khan

मोहसिन खान की होगी एलएसजी में वापसी 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान आईपीएल  2023 के बाकी बचे मैचों के लिए अपनी टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स से जुड़ने के लिए तैयार हैं। मोहसिन खान कंधे की चोट के कारण शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे। मोहसिन ने 2022 के आईपीएल सीजन में सभी को प्रभावित किया था। वह उस साल एलएसजी के लिए काफी कारगर साबित हुए थे। मोहसिन खान ने 14 विकेट लिए थे। एक मैच में तो उन्‍होंने 16 रन देकर चार विकेट ले लिए थे।  उनका औसत 14.07  का और  इकोनॉमी 5.97 की रही थी। मोहसिन खान को पहली बार 2018 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, लेकिन उन्हें मैच का मौका तब मिला, जब एलएसजी ने तेज गेंदबाज को आईपीएल नीलामी 2022 में खरीदा। वे केवल 20 लाख रुपये के गेंदबाज हैं और अपनी टीम के लिए मैच विनर भी साबित हो सकते हैं। एलएसजी के पास पहले ही से तेज गेंदबाजों की एक लंबी फौज है, जिसमें मार्क वुड, आवेश खान, मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर और नवीन-उल-हक जैसे तेज गेंदबाज हैं, अब टीम के पास मोहसिन खान के रूप में एक और विकल्‍प होगा। 

Mohsin khan

Image Source : PTI
Mohsin khan

एलएसजी की टीम अंक तालिका में  नंबर दो पर काबिज 
एलएसजी के अब तक के प्रदर्शन की बात की जाए तो टीम ने जो पांच मैच खेले हैं, उसमें से तीन जीते हैं और दो हारे हैं। लेकिन इसके बाद भी टीम का नेट रन रेट बेहतर है, इसलिए जिन बाकी टीमों के पास भी छह अंक हैं, उसमें से एलएसजी की टीम सबसे आगे चल रही है। आज का मैच बड़े अंतर से जीतने पर टीम राजस्‍थान रॉयल्‍य को नंबर एक से हटाकर टॉप पर जाने की कोशिश भी करेगी। टीम ने अपने पहले ही सीजन यानी आईपीएल 2022 में प्‍लेऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन टीम फाइनल में एंट्री नहीं कर पाई थी। टीम के कप्‍तान केएल राहुल की कोशिश होगी कि इस बार पहले प्‍लेऑफ में पहुंचा जाए और उसके बाद टीम फाइनल तक जाकर ट्रॉफी जीते। देखना होगा कि आज के मैच में मोहसिन खान को प्‍लेइंग इलेवन में जगह मिली है या नहीं, साथ ही अगर मौका मिला तो वे अपनी टीम के लिए किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं।  

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम : केएल राहुल (कप्तान),  काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, , मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, करण शर्मा, मनन वोहरा, आवेश खान, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड,  अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर सिंह।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement