Saturday, January 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर की उड़ाईं धज्जियां, एक ओवर में बना डाले इतने रन, देखें VIDEO

नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर की उड़ाईं धज्जियां, एक ओवर में बना डाले इतने रन, देखें VIDEO

Nitish Reddy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नितीश रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और उन्होंने स्कॉट बोलैंड के ओवर में खूब रन बनाए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 06, 2024 14:28 IST, Updated : Dec 06, 2024 14:29 IST
Nitish Reddy
Image Source : AP Nitish Reddy

India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहली पारी में नीतिश रेड्डी की पारी की बदौलत 180 रन बनाए हैं। भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं। लेकिन नितिश ने कमाल की पारी खेली। 

नितीश रेड्डी की दमदार बल्लेबाजी

नितिश रेड्डी ने भारतीय पारी के 42वें ओवर में स्कॉट बोलैंड के ओवर में दमदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस ओवर में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। नितीश ने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया। इस तरह से बोलैंड के ओवर में कुल 21 रन बने, जिसमें 19 रन नितीश के बल्ले से आए और दो रन नो बॉल से आए। भारतीय बल्लेबाज ने ऐसी बैटिंग का नमूना पेश किया, जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने दूसरे टेस्ट में कुल 42 रन बनाए हैं। 

पिछले मैच में किया डेब्यू

नितीश कुमार रेड्डी का ये दूसरा ही टेस्ट मैच है। इससे पिछले टेस्ट में उनका डेब्यू हुआ था और उस मैच में भी वह प्रभावित करने में सफल रहे थे। तब उन्होंने कुल 79 रन बनाए थे। वह तेजी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। 

भारत ने बनाए कुल 180 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल (37 रन) और शुभमन गिल (31 रन) ने क्रीज पर टिकने की कोशिश की। ऋषभ पंत के बल्ले से 21 रन बनाए। नीतिश ने 42 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 22 रनों का योगदान दिया है। इन प्लेयर्स की वजह से टीम इंडिया 180 रनों तक पहुंच पाई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट हासिल किए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement