Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 1 साल के भीतर इस खिलाड़ी के चेहरे पर लगी दूसरी बार गहरी चोट, AUS सीरीज से बाहर होने का मंडराया खतरा

1 साल के भीतर इस खिलाड़ी के चेहरे पर लगी दूसरी बार गहरी चोट, AUS सीरीज से बाहर होने का मंडराया खतरा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज से पहले मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ ऑलराउंडर को चेहरे पर चोट लग गई है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 30, 2025 10:41 am IST, Updated : Sep 30, 2025 11:09 am IST
Rachin Ravindra- India TV Hindi
Image Source : AP रचिन रवींद्र

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का 1 अक्टूबर से न्यूजीलैंड दौरे का आगाज होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे पर 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को तीन मैचों की T20I सीरीज से ठीक पहले चोट लग गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारियों के दौरान  30 सितंबर को रविंद्र कैच पकड़ने की कोशिश में बाउंड्री बोर्ड से टकरा गए, जिससे उनके चेहरे पर चोट आ गई।

न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट ने जानकारी दी कि रविंद्र के चेहरे पर कट (facial laceration) आया है। हालांकि उन्होंने ग्राउंड पर कराए गए शुरुआती कन्कशन टेस्ट को पास कर लिया है। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

यह साल रविंद्र के लिए चोटों से भरा रहा है। इससे पहले 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के दौरान उन्हें एक और चेहरे की चोट लगी थी। पाकिस्तान में खेले गए ट्राई नेशन सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फ्लडलाइट्स के नीचे कैच लेने की कोशिश में गेंद उनके माथे पर लगी थी। उस चोट की वजह से वह न सिर्फ बाकी सीरीज से बाहर हो गए थे, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच भी मिस करना पड़ा था।

मुश्किल में न्यूजीलैंड की टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह घरेलू T20 सीरीज 1 अक्टूबर से माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर शुरू होगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 3 और 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। अब देखना होगा कि क्या रचिन रविंद्र समय रहते पूरी तरह फिट होकर इस अहम सीरीज में न्यूजीलैंड की ओर से खेल पाते हैं या नहीं। रचिन अगर लंबे समय के लिए बाहर होते हैं, तो उनका इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज और फिर ODI सीरीज में खेलना मुश्किल हो सकता है। 

18 अक्टूबर से ENG vs NZ सीरीज का आगाज

गौरतलब है कि इस T20I सीरीज के समापन के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम अपने घर में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना करेगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच 18 अक्टूबर से T20I सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 3 मैचों की ODI सीरीज का आगाज होगा। इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे का समापन 1 नवंबर को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में होगा।

यह भी पढ़ें:

एशिया कप विजेता कप्तान सूर्यकुमार यादव का मुंबई पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

नेपाल ने कर दिया बहुत बड़ा उलटफेर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन को हराकर जीत ली सीरीज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement