Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. The Hundred: इस टीम ने सीधे फाइनल में मारी एंट्री, Points Table में पहले नंबर पर रहना पक्का

The Hundred: इस टीम ने सीधे फाइनल में मारी एंट्री, Points Table में पहले नंबर पर रहना पक्का

ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने द हंड्रेड टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने मौजूद टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 26, 2025 11:27 am IST, Updated : Aug 26, 2025 11:27 am IST
Oval Invincibles- India TV Hindi
Image Source : GETTY ओवल इनविंसिबल्स की टीम के प्लेयर्स

इंग्लैंड में खेला जा रहा द हंड्रेड टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। द हंड्रेड टूर्नामेंट में जो भी टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहती है। वह सीधे फाइनल में पहुंच जाती है। प्वाइंट्स टेबल में नंबर-2 और नंबर-3 पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होता है और यहां पर जीतने वाली टीम फाइनल में और हारने वाली टीम बाहर हो जाती है। अब ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

लंदन स्पिरिट को मिली 6 विकेट से हार

ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने लंदन स्पिरिट को 6 विकेट हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान पक्का कर लिया है। लंदन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए। टीम के लिए जैमी ओवरटन ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। लेकिन बाकी के प्लेयर्स अच्छा करने में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। बाद में ओवल इनविंसिबल्स की तरफ से विल जैक्स (45 रन) और जॉर्डन कॉक्स (47 रन) ने दमदार पारियां खेली। इन दोनों प्लेयर्स ने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है।

प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है ओवल इनविंसिबल्स की टीम

द हंड्रेड टूर्नामेंट 2025 की प्वाइंट्स टेबल में ओवल इनविंसिबल्स की टीम पहले नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और दो मैच हारे हैं। 24 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.786 है। अब दूसरी कोई भी टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर नहीं पहुंच पाएगी।

इन 2 टीमों ने एलिमिनेटर के लिए किया क्वालीफाई

ट्रेंट रॉकेट्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उसने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पांच में जीत दर्ज की है और दो मुकाबले हारे हैं। 20 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.441 है। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। उसने अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पांच में जीत दर्ज की है और दो मैच हारे हैं। 20 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.282 है।

31 अगस्त को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीमें एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। एलिमिनेटर मैच 30 अगस्त को और फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:

डायमंड लीग 2025 के फाइनल में खेलने वाले 7 प्लेयर्स हुए तय, नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल

19 रन बनाते ही 14 हजारी क्लब में शामिल होंगे कायरन पोलार्ड, अभी तक सिर्फ एक बल्लेबाज ही कर पाया है ऐसा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement