चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 50 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में सीएसके के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर्स में सिर्फ 146 रन बना सकी।
RCB और CSK के बीच ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रविचंद्रन अश्विन का चेन्नई के मैदान पर ये 50वां टी20 मैच था। वहीं स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का ये CSK के लिए चेन्नई में 50वां गेम था। इस तरह से इन दोनों ने मैच में उतरते ही खास रिकॉर्ड बनाया है। दोनों रिकॉर्ड CSK फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए हैं और लिखा है चेपॉक पर अर्धशतक।
साल 2012 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हिस्सा
रवींद्र जडेजा साल 2012 से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और अपने दम पर टीम को कई मैच भी जिता चुके हैं। बीच में जब CSK पर दो साल का बैन लगा था। तब वह गुजरात लायंस के लिए खेले थे। वह अभी तक सीएसके की टीम के लिए 174 आईपीएल मैचों में कुल 133 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह अपना ओवर जल्दी पूरा कर लेते हैं और बल्लेबाज को समझने का मौका नहीं देते हैं। इसी वजह से उन्हें विकेट मिल जाता है।
CSK के लिए हासिल कर चुके 92 विकेट
रविचंद्रन अश्विन साल 2009 से 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद वह राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रहे। फिर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन ने सीएसके की टीम ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया और उनकी दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वापसी हो गई। उन्होंने अभी तक CSK के लिए आईपीएल के 99 मैचों में कुल 92 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें:
अर्धशतक जड़ते ही बाबर आजम ने किया बड़ा कारनामा, दिग्गज यूनिस खान के बराबर पहुंचे
कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद बताई गलती, किस वजह से CSK ने गंवाया मैच