Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रिंकू सिंह ने बल्ले से दिखाया कमाल, भारत के लिए T20I में इस पोजीशन पर बनाया सर्वाधिक स्कोर

रिंकू सिंह ने बल्ले से दिखाया कमाल, भारत के लिए T20I में इस पोजीशन पर बनाया सर्वाधिक स्कोर

India vs Afghanistan: टी20 इंटरनेशनल में रिंकू सिंह ने डेब्यू करने के बाद से लगातार अपनी काबिलियत से सभी को प्रभावित किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जब एक समय टीम इंडिया काफी संकट में दिख रही तो वहां से रिंकू ने कप्तान रोहित के साथ मिलकर मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jan 18, 2024 14:55 IST, Updated : Jan 18, 2024 14:55 IST
Rinku Singh- India TV Hindi
Image Source : AP रिंकू सिंह

भारतीय क्रिकेट में पिछले एक साल में रिंकू सिंह ने जिस तरह से सभी को प्रभावित किया है उससे उनकी जगह अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगभग पक्की जा रही है। रिंकू ने निचलेक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ मैच को फिनिश करने की जो भूमिका अदा उसकी कमी टीम इंडिया में काफी समय से महसूस की जा रही थी। रिंकू के बल्ले का कमाल अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी देखने को मिला जिसमें तीनों ही मैचों में वह नाबाद पवेलियन लौटे। इस सीरीज में रिंकू के बल्ले से कुल 94 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट लगभग 165 के करीब का देखने को मिला है।

टी20 इंटरनेशनल में नंबर-6 की पोजीशन पर बनाया भारत के लिए सबसे ज्यादा स्कोर

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में रिंकू सिंह जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे तो उस समय भारतीय टीम ने 22 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान रोहित के साथ रिंकू ने जिस सूझबूझ तरीके से पहले पारी को संभाला और उसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी की उसकी बदौलत टीम इंडिया मैच में 200 से अधिक रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। रिंकू के बल्ले से इस मैच में 39 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के भी शामिल हैं। रिंकू इस पारी के साथ अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में नंबर-6 या उससे नीचे की पोजीशन पर सबसे ज्यादा निजी रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अक्षर पटेल के नाम पर था जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 में खेले गए मुकाबले में 65 रन बनाए थे।

अभी तक ऐसा रहा रिंकू का टी20 इंटरनेशनल करियर

रिंकू सिंह के टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2023 में डेब्यू करने के बाद से अब तक 89 के औसत से 356 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 89 का देखने को मिला है। इस दौरान रिंकू 7 बार नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं। रिंकू टी20 इंटरनेशनल में 2 अर्धशतक अब तक लगाने में कामयाब हुए हैं।

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए 145 रन, फिर भी मिलेंगे कम, जानिए इसके पीछे का कारण

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा का क्रिकेट की दुनिया पर राज, तीनों खिलाड़ी बने नंबर वन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement