Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित-कोहली की जोड़ी ने वनडे में किया बड़ा कारनामा, इस लिस्ट में पहुंचे सीधे तीसरे नंबर पर

रोहित-कोहली की जोड़ी ने वनडे में किया बड़ा कारनामा, इस लिस्ट में पहुंचे सीधे तीसरे नंबर पर

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की लंबे समय के बाद वनडे में शानदार शतकीय साझेदारी देखने को मिली जिसमें इन दोनों की जोड़ी अब वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 25, 2025 10:30 pm IST, Updated : Oct 25, 2025 10:30 pm IST
Rohit Sharma And Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा और विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भले ही भारतीय टीम अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी, लेकिन सिडनी के मैदान पर खेले गए इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन देख सभी को सबसे ज्यादा राहत जरूर मिली होगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ले से जहां शानदार फॉर्म देखने को मिला तो वहीं विराट कोहली तीसरे वनडे में अपना खाता खोलने के साथ अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके। वनडे फॉर्मेट में रोहित और कोहली के बीच में काफी लंबे समय के बाद शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली जिसके दम पर दोनों एक बड़ा कमाल भी करने में कामयाब रहे।

वनडे में रोहित-कोहली की जोड़ी पार्टनरशिप में रन बनाने के मामले में पहुंची तीसरे नंबर पर

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब-जब वनडे फॉर्मेट में एकसाथ मिलकर बड़ी साझेदारी की है उसमें से अधिकतर मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई, जिसमें ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे मैच में भी देखने को मिला। रोहित और कोहली की जोड़ी अब वनडे में सबसे ज्यादा साझेदारी के तौर पर रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसमें दोनों ने अब तक 101 पारियों में मिलकर बल्लेबाजी करते हुए 57.71 के औसत से 5483 रन बनाए हैं। इसमें 19 बार जहां शतकीय साझेदारी की है तो वहीं 17 बार अर्धशतकीय साझेदारी करने में कामयाब हुए हैं। रोहित और कोहली ने मिलकर इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ओपनिंग जोड़ी एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन के अलावा श्रीलंका की तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है। वनडे में सबसे ज्यादा पार्टनरशिप में रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी है जिन्होंने 8227 रन मिलकर बनाए हैं।

वनडे में पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी

  • सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर - 8227 रन
  • महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा - 5992 रन
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली - 5483 रन
  • तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा - 5475 रन
  • मार्वन अटापट्टू और सनथ जयसूर्या - 5475 रन
  • एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन - 5409 रन

गांगुली और सचिन की जोड़ी की इस मामले में की बराबरी

वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की दिग्गज जोड़ी की सबसे ज्यादा 150 प्लस रनों की पार्टनरशिप करने के मामले में बराबरी कर ली है। सचिन-गांगुली ने जहां वनडे में 12 बार 150 प्लस रनों की साझेदारी की थी तो वहीं अब कोहली-रोहित भी इसके बराबर पहुंच गए हैं। रोहित और कोहली के बीच ये 19वीं शतकीय साझेदारी थी, जिसके बाद वह वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर तेंदुलकर और गांगुली की जोड़ी है जिन्होंने 26 बार शतकीय साझेदारी की है तो वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका की तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा की जोड़ी है जिन्होंने 20 बार वनडे में शतकीय साझेदारी की है।

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने जड़े बैक टू बैक अर्धशतक, इंटरनेशनल क्रिकेट में इतनी बार बना चुके फिफ्टी प्लस स्कोर

विराट कोहली ने ध्वस्त किया इयान बॉथम का महारिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में रचा नया इतिहास

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement