एशिया कप के लिए जब टीम इंडिया के ऐलान की बात चल रही थी, तब उस संभावित लिस्ट में श्रेयस अय्यर का भी नाम था। लेकिन जब बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने टीम घोषित की तो श्रेयस नदारद थे। ये अपने आप में एक आश्चर्य में डालने वाली बात है। श्रेयस को काफी लंबे वक्त से टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह नहीं मिल पाई है, जबकि उन्हें जब भी मौका मिला, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। श्रेयस टीम में क्यों नहीं है, इसके बारे में भी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने अपनी बात रखी है।
साल 2023 में श्रेयस ने खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच
श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था। तब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में मैच हुआ था। इसके बाद से श्रेयस भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। मजे की बात ये है कि इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया था और वे अपनी टीम की ओर से उस मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी थे, इसके बाद भी अब तक उनकी अनदेखी की जा रही है।
अजीत अगरकर ने दिया ये जवाब
इस बीच टीम के ऐलान के बाद जब सेलेक्टर से श्रेयस अय्यर को लेकर सवाल किया गया तो चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि श्रेयस के बारे में आपको उसे बताना होगा कि वह किसकी जगह ले सकता है। यानी वे किसकी जगह खेलेंगे। इसके बाद अगरकर ने कहा कि इसमें ना तो श्रेयस की गलती है और ना ही हमारी। बस हमें अभी 15 खिलाड़ियों को चुनना है। आखिर में अजीत ने ये भी जोड़ा कि श्रेयस को अपने मौके का इंतजार करना होगा। यानी निकट भविष्य में श्रेयस की टीम में एंट्री हो पाएगी कि नहीं, इसको लेकर अभी तक कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता।
टी20 इंटरनेशनल में ऐसा है श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर के अब तक टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो वे भारत के लिए अब तक 51 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 1104 रन बनाए हैं। श्रेयस का औसत इस फॉर्मेट में 30.66 का है और वे 136.12 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। उनके नाम शतक तो कोई नहीं है, लेकिन वे आठ अर्धशतक अब तक लगाने में कामयाब रहे हैं। यानी उनके आंकड़े तो अच्छे हैं, लेकिन सेलेक्टर्स ने पता नहीं, इसके बारे में विचार किया कि नहीं, ये समझ से परे है।
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी टीम इंडिया
भारतीय टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड की तैयारी में जुटने जा रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। हालांकि अभी एशिया कप है और इसके बाद कुछ और टी20 सीरीज हैं, ऐसे में अभी ये कह पाना मुश्किल है कि टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का स्क्वाड क्या होगा, लेकिन जब भी मौका मिले, खिलाड़ी बेहतर खेल दिखा कर अपनी दावेदारी तो मजबूत कर ही रहे हैं।