मुंबई इंडियंस के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं देखने को मिली। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोले अपनी पारी की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। इन तीनों ही खिलाड़ियों को ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया। मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती तीन विकेट सिर्फ 14 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। ट्रेंट बोल्ट ने रोहित और नमन को पहले ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर पवेलियन भेजा जबकि उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया।
आईपीएल इतिहास में छठी बार दिखा ये नजारा
आईपीएल इतिहास में ऐसा छठी बार देखने को मिला है, जब किसी टीम की पारी के टॉप-4 में से तीन खिलाड़ी बिना खाता ही पवेलियन लौट गए। राजस्थान रॉयल्स टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा को जहां पहली स्लिप पर कैच आउट कराते हुए उनका विकेट लिया तो वहीं इसके बाद नमन धीर को उन्होंने अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करा दिया। इसके बाद बोल्ट ने डेवाल्ड ब्रेविस को शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच आउट कराते हुए उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। वहीं मुंबई ने इस मुकाबले में अपना चौथा विकेट 20 के स्कोर पर गंवा दिया था, जिसके बाद आईपीएल इतिहास में पहले 4 विकेट गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस का ये दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2017 में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर खेले गए मुकाबले में सिर्फ 7 के स्कोर पर अपने शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए थे।
कप्तान हार्दिक भी नहीं दिखा सके बल्ले से कोई कमाल
इस मैच में 20 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी मुंबई इंडियंस टीम की पारी को तिलक वर्मा के साथ मिलकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने संभालने की कोशिश की जिसमें उन्होंने स्कोर को तेजी के साथ बढ़ाते हुए 76 रनों तक पहुंचाया जिसके बाद हार्दिक ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह 34 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। आईपीएल इतिहास में चहल ने चौथी बार हार्दिक को अपना शिकार बनाया है।
ये भी पढ़ें
David Warner: डेविड वॉर्नर ने किया बड़ा करिश्मा, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी
IPL 2024 : विराट कोहली सबसे आगे, ये हैं ऑरेंज कैप जीतने के दावेदार