Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2024 Semi-finals: कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, कैसे देख सकेंगे लाइव मैच

T20 World Cup 2024 Semi-finals: कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, कैसे देख सकेंगे लाइव मैच

T20 WC 2024 Semi Finals: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने होंगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 26, 2024 13:11 IST, Updated : Jun 26, 2024 13:11 IST
t20 world cup 2024 semi finals- India TV Hindi
Image Source : PTI GETTY T20 World Cup 2024: कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले

ICC World Cup 2024 Semi Finals Time and live updates: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब सेमीफाइनल की बारी है। वैसे तो दोनों सेमीफाइनल अलग अलग दिन खेले जाएंगे, लेकिन भारत में ये मैच एक ही दिन में हो जाएंगे। यानी 27 जून को ही आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल खेले जाएंगे। इस बार जिन चार टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की है, उसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। भारत का मुकाबला दो बार की चैंपियन इंग्लैंड से होगा, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान से भिड़ती हुई नजर आएगी। अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। इसलिए रोमांच और भी बढ़ गया है। 

सुबह से लेकर रात तक चलेंगे मुकाबले 

टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। जो भारतीय समय अनुसार सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 5 बजे टॉस होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टक्कर होगी। ये मैच भारतीय समय अनुसार शाम आठ बजे से खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच T20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल का दोहराव है। इंग्लैंड ने पिछली बार भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी थी, लेकिन इस बार भारतीय टीम की गेंदबाजी और रणनीति में बदलाव उनके लिए कारगर साबित हो रहा है। क्या वे उस हार का बदला ले पाएंगे? ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का शेड्यूल 

सेमीफाइनल 1: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान : ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी,  त्रिनिदाद

सेमीफाइनल 2: भारत बनाम इंग्लैंड - प्रोविडेंस स्टेडियम, जॉर्जटाउन, गयाना

मैच का समय

पहला सेमीफाइनल स्थानीय समय के अनुसार बुधवार 26 जून की शाम को होना है, हालांकि, यह गुरुवार, 27 जून को भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा। दूसरी ओर, दूसरा सेमीफाइनल स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार, 27 जून की सुबह होगा, लेकिन यह भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। पहले सेमीफाइनल को रिजर्व डे मिला है, जबकि दूसरे सेमीफाइनल को रिजर्व डे नहीं मिला है, लेकिन बारिश के कारण मैच बाधित होने पर खेल को बढ़ाने के लिए 250 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है।

लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

पूरे टी20 विश्व कप 2024 की तरह सेमीफाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के बाकी चैनलों पर किया जाएगा। मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। हॉटस्टार पर मुफ्त में आप पूरे खेल का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए कोई अ​तिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खूब गरजता है विराट कोहली का बल्ला, अंग्रेजों की नहीं है खैर

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को IOA देगा बड़ा इनाम, बढ़ा दिए इतने लाख रुपये

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement