Friday, May 10, 2024
Advertisement

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के करियर पर लगा ब्रेक! रोहित शर्मा ने बनाया नया प्लान

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: July 12, 2023 19:40 IST
केएस भरत टीम इंडिया की...- India TV Hindi
Image Source : PTI केएस भरत टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में शुरू हो गया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम बदले हुए अंदाज में नजर आ रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जहां दो नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है। वहीं एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है जिसकी वापसी अब मुश्किल हो सकती है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी को बाहर कर दिया था। वहीं मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। ऋषभ पंत एक्सीडेंट के कारण पहले से ही टीम से बाहर हैं।

वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को अब टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में शामिल किए गए भरत के करियर पर अब ब्रेक लग सकता है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचाने के बाद अब ईशान किशन को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में चुन लिया गया है। इसी के साथ भरत के लिए अब मुश्किल बढ़ सकती हैं। इस टेस्ट सीरीज के बाद दिसंबर में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीधे टेस्ट सीरीज खेलेगी। तब तक पंत के फिट होने की संभावना है। वहीं अगर ईशान किशन ने भी बल्ले से कमाल कर दिया तो पंत के नहीं आने पर किशन को भरत के आगे तवज्जो मिल सकती है।

कैसा केएस भरत का टेस्ट रिकॉर्ड?

केएस भरत ने भारत के लिए पांच टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 129 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक एक भी फिफ्टी प्लस का स्कोर नहीं बनाया है। उनका टेस्ट औसत मात्र 18 का है और बेस्ट स्कोर सिर्फ 44 रन है। भरत ने इसके अलावा 10 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक के साथ सिर्फ 199 रन दर्ज हैं। अगर भरत के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 91 मुकाबले की 143 पारियों में 4836 रन बनाए हैं। उनके नाम 9 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास में उनका औसत 36.9 का है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अपने इस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए।

केएस भरत

Image Source : PTI
केएस भरत

टीम इंडिया की पहले टेस्ट में Playing 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट।

यह भी पढ़ें:-

पूरी तरह बदली भारतीय क्रिकेट टीम, पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

WI vs IND 1st Test Day 1 Live: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी; दो भारतीय खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement