Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 Women's T20 World Cup में इंग्लैंड से होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच, इस चैनल पर देख सकेंगे लाइव

U19 Women's T20 World Cup में इंग्लैंड से होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच, इस चैनल पर देख सकेंगे लाइव

भारत की अंडर 19 महिला टीम और इंग्लैंड की अंडर 19 महिला टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन कुआलालंपुर में किया जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 30, 2025 03:03 pm IST, Updated : Jan 30, 2025 03:03 pm IST
Indian Women Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : BCCI WOMEN (X) भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम

U19 Women's T20 World Cup: महिलाओं के अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी कमाल का रहा है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मैचों में अब तक जीत हासिल की है। ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। भारतीय टीम ने पिछला अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उस दौरान शेफाली वर्मा टीम इंडिया की कप्तान थी। ऐसे में टीम इंडिया इस बार अपने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का बचाव करना चाहेगी।

टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच

अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी स्टेज में पहुंच गया है। जहां सिर्फ चार टीमें ही बची हुई हैं। इन चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच 31 जनवरी को इंग्लैंड की महिला अंडर 19 टीम के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। टीम इंडिया के इस मैच को फैंस मिस नहीं करना चाहेंगे। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

इस चैनल पर लाइव देख सकेंगे मैच

भारतीय अंडर 19 महिला टीम अपना सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 31 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेलेगी। इस मुकाबले का आयोजन कुआलालंपुर में किया जाएगा। टीम इंडिया इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। वहीं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। ऐसे में फैंस घर बैठकर भी इस मैच का आनंद ले सकते हैं।

अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाड

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस

यह भी पढ़ें

विराट कोहली का AURA, रणजी मैच देखने के लिए रात 3 बजे से लाइन में लगे लोग, फिर भी लौटना पड़ा घर

रणजी ट्रॉफी में शतक के बाद लिया हैट्रिक, टीम इंडिया में वापसी को तैयार ये स्टार ऑलराउंडर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement