Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 World cup: प्रधानमंत्री मोदी ने अंडर-19 विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को दी बधाई

U19 World cup: प्रधानमंत्री मोदी ने अंडर-19 विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कप जीतने वाले भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के शूरवीरों को बधाई दी है। पीएम ने कहा कि शीर्ष स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Feb 06, 2022 03:29 pm IST, Updated : Feb 06, 2022 03:29 pm IST
India U19 team poses for a photo after winning the U19 World Cup 2022 in North Sound - India TV Hindi
Image Source : ICC VIA GETTY IMAGES India U19 team poses for a photo after winning the U19 World Cup 2022 in North Sound (Antigua) on Saturday.

Highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कप जीतने वाले भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के शूरवीरों को बधाई दी
  • शीर्ष स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है: पीएम
  • आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कप जीतने वाले भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के शूरवीरों को बधाई दी है। रिकॉर्ड पाचवीं बार विश्व कप का खिताबी जीत पर सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि शीर्ष स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

U19 World cup Final : अंडर 19 विश्वकप विजेता खिला​ड़ियों को 40 - 40 लाख रुपये

मोदी ने ट्वीट किया,‘‘हमारे युवा क्रिकेटरों पर बेहद गर्व है। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई।’’ प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें गजब का साहस दिखाया। शीर्ष स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है।’’

बता दें कि भारत ने टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए शनिवार को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। भारत की यह जीत इसलिए भी काबिलेतारीफ है क्योंकि टीम में कोविड-19 मामलों के कारण एक समय उसका अभियान पटरी से लगभग उतर ही गया था।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement