Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राजस्थान के खिलाफ नहीं चला विराट का बल्ला, फिर भी बना दिया यह शानदार रिकॉर्ड

राजस्थान के खिलाफ नहीं चला विराट का बल्ला, फिर भी बना दिया यह शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्ले से कमाल नहीं किया लेकिन फिर भी उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 14, 2023 06:12 pm IST, Updated : May 14, 2023 06:12 pm IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI विराट कोहली

आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना हुआ राजस्थान रॉयल्स से। इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं किया। उन्होंने 19 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बनाए। उनके बल्ले का जादू नहीं देखने को मिला लेकिन फिर भी वह एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर गए। विराट कोहली ने इस सीजन की शुरुआत तो काफी शानदार की थी लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से खास कमाल देखने को नहीं मिला है।

विराट कोहली ने बल्ले से तो कोई कमाल नहीं किया। लेकिन राजस्थान के खिलाफ जब वह फील्डिंग में उतरे तो उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया। विराट ने राजस्थान के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल का मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में कैच पकड़ा और कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया। अब वह आईपीएल में बतौर नॉन-विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर हैं मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना। वहीं 100 से ऊपर कैच लेने वाले नॉन-विकेटकीपर खिलाड़ी आईपीएल में सिर्फ 3 ही हैं।

IPL में सबसे ज्यादा कैच (नॉन- विकेटकीपर)

  1. सुरेश रैना- 109
  2. विराट कोहली- 104
  3. कीरोन पोलार्ड- 103
  4. रोहित शर्मा- 98

विराट कोहली

Image Source : PTI
विराट कोहली

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शुरुआत के मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 12 मैचों में कुल 438 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने रन तो शानदार बनाए हैं लेकिन उनका पिछले कुछ मैचों में स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय रहा है। इस मैच में भी उन्होंने 19 गेंदें खेलकर सिर्फ 18 रन बनाए। पिछले मैच में उन्होंने 46 गेंदों पर 55 रन दिल्ली के खिलाफ बनाए थे और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनके बल्ले से 30 गेंदों पर 31 रन निकले थे। 

यह भी पढ़ें:-

RCB के कप्तान का IPL में बड़ा कमाल, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के क्लब में हुए शामिल

IPL 2023 के बीच ही गुजरात टाइटंस ने कर दिया बड़ा चेंज, जानें क्यों हुआ हार्दिक की टीम में यह बदलाव

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement