Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL में खेल रहे इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा, जब छक्के पड़ते हैं तो अपना इगो साइड रखता हूं

IPL में खेल रहे इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा, जब छक्के पड़ते हैं तो अपना इगो साइड रखता हूं

इस खिलाड़ी ने कहा बल्लेबाज आपके खिलाफ छक्का लग सकता है लेकिन आप भावनात्मक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दे सकते।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 07, 2018 07:33 pm IST, Updated : May 07, 2018 07:33 pm IST
किंग्स इलेवन पंजाब- India TV Hindi
किंग्स इलेवन पंजाब

नयी दिल्ली: नेट पर क्रिस गेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज को गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ ने कहा कि टी20 प्रारूप में गेंदबाजी करते हुए यह सर्वश्रेष्ठ है कि आप अपने अहं को एक तरफ रख दें क्योंकि इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिलाफ भी नियमित तौर पर बड़े शाट खेले जाते हैं। 

किंग्स इलेवन पंजाब के इस 31 साल के तेज गेंदबाज ने कहा,‘‘मैं नेट पर क्रिस को गेंदबाजी करता हूं और यह काफी चुनौतीपूर्ण है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘इस प्रारूप में आप चीजों को निजी रूप से नहीं ले सकते। आपके खिलाफ छक्का लग सकता है लेकिन आप भावनात्मक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। इस प्रारूप की प्रकृति ही ऐसी है (कि आपके खिलाफ हमेशा बड़े शाट खेलने का खतरा बना रहता है)।’’ 

इस तेज गेंदबाज ने कहा,‘‘अपनी योजनाओं को सर्वश्रेष्ठ तरीके से लागू करके आप नुकसान को सीमित कर सकते हो।’’ 

पर्थ में जन्मा यह क्रिकेटर गति में अच्छी विविधता लाता है और सटीक यॉर्कर फेंकता है लेकिन इसके बावजूद खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाज के खिलाफ हमेशा बड़े शाट खेले जाने का खतरा मंडराता रहता है। 

टाइ ने कहा,‘‘गेल के अलावा अन्य टीमों में भी इतने सारे खतरनाक खिलाड़ी हैं। आपके सामने (विराट) कोहली, एबी (डिविलियर्स), रोहित (शर्मा) और सूर्यकुमार (यादव) जैसे खिलाड़ी हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हमेशा ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिन्हें आपने नहीं देखा है और वे आपको हैरान कर सकते हैं। और ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ आप खेले हैं लेकिन वे इतने अच्छे हैं कि आप उन्हें आउट नहीं कर सकते। यह हमेशा से चुनौती होता है।’’ 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement