Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: कोबरा सांप को जेब में रखकर हॉस्पिटल पहुंचा शख्स, बोला- "डॉक्टर साहब मुझे इसने ही काटा है", मची अफरा-तफरी

यूपी: कोबरा सांप को जेब में रखकर हॉस्पिटल पहुंचा शख्स, बोला- "डॉक्टर साहब मुझे इसने ही काटा है", मची अफरा-तफरी

यूपी के मथुरा में एक शख्स को कोबरा सांप ने काट लिया, जिसके बाद ये शख्स जिंदा कोबरा सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया और उसने डॉक्टर को बताया कि इस सांप ने उसे काटा है, इलाज कर दो।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 13, 2026 01:06 pm IST, Updated : Jan 13, 2026 01:06 pm IST
cobra snake- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT शख्स को कोबरा सांप ने काटा, जेब में रखकर पहुंचा अस्पताल

मथुरा: यूपी के मथुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को कोबरा सांप ने काट लिया तो ये शख्स जिंदा कोबरा सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया। जब डॉक्टर ने पूछा कि क्या तकलीफ है तो इस शख्स ने जेब से जिंदा कोबरा निकाला और डॉक्टर से कहा कि मुझे इस सांप ने काटा है। सांप को देखते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

क्या है पूरा मामला?

मथुरा के नगला शिवाजी के रहने वाले ई रिक्शा चालक दीपक कुमार राजपूत को उसके घर के पास ही जहरीले सांप कोबरा ने काट लिया। इस घटना के बाद दीपक ने उस कोबरा को पकड़ लिया और अपनी जेब में रख लिया। इसके बाद दीपक अपना ई रिक्शा चलाते हुए इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल पहुंचा। 

अस्पताल में दीपक ने डॉक्टर को सांप दिखाते हुए कहा कि मुझे इस सांप ने ही काटा है। सांप को देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टर ने कहा कि वह तभी इलाज करेंगे, जब इस सांप को छोड़कर आओगे। इस पर दीपक भड़क गया और सांप को हाथ में दिखाते हुए हंगामा करने लगा।

सांप के डर से अस्पताल में हड़कंप मच गया। दीपक के हाथ में सांप देखकर पुलिसकर्मियों के भी हाथ-पैर फूल गए। बमुश्किल दीपक को समझाया गया, जिसके बाद उसने सांप को एक डिब्बे में बंद किया। 

इसके बाद डॉक्टरों ने दीपक का इलाज शुरू किया और इलाज के बाद दीपक को उसके घर भेज दिया गया है। दीपक का कहना है कि उसे पहले भी सांप और बिच्छू ने कई बार काटा है लेकिन उसके ऊपर जहर का असर नहीं होता है।

बता दें कि कोबरा सांप बेहद खतरनाक होता है और इसके काटने से इंसान की मौत हो सकती है। इसका जहर काफी तेज माना जाता है। (मथुरा से मोहन श्याम शर्मा की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement