Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: महिला टीचर ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, खून से लिखा पत्र DM को सौंपा, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

यूपी: महिला टीचर ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, खून से लिखा पत्र DM को सौंपा, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

यूपी के बागपत में शारीरिक उत्पीड़न से परेशान महिला टीचर ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी है और खून से लिखा पत्र DM को सौंपा है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 13, 2026 11:35 am IST, Updated : Jan 13, 2026 12:36 pm IST
Baghpat- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पीड़ित महिला टीचर ने सुनाई आपबीती

बागपत: यूपी के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से परेशान होकर एक महिला टीचर ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है और खून से पत्र लिखकर जिले के डीएम को सौंपा है। पीड़ित महिला टीचर ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला?

बागपत में एक टीचर ने कॉलेज प्रबंधक पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खून से पत्र लिखा और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी अस्मिता लाल को सौंपा। इस लेटर में टीचर ने परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है। सोमवार को पीड़ित टीचर, परिवार सहित जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में पहुंची थीं। 

इस दौरान पहले से ही सर्वसमाज के लोग मौजूद थे। इसके बाद सभी ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया और आरोपी कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उस पर तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की। धरने के दौरान सभी से एकत्र खून से देश की महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन लिखा गया। 

इस ज्ञापन में लोगों ने पीड़ित महिला टीचर को न्याय दिलाने की बात कही है। वहीं पीड़ित महिला टीचर ने परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है। इस दौरान जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में पीड़ित महिला टीचर ने बताया कि वह मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली हैं। 2022 में उनका चयन हुआ था और बागपत में हजारी लाल इंटर कॉलेज में वह तैनात हैं। 

पीड़ित महिला टीचर ने आरोप लगाया कि जब वह इस स्कूल में तैनात हुई थीं, तब इस कॉलेज के जो प्रिंसिपल थे, फिलहाल वह कॉलेज में प्रबंधक के पद पर हैं। वह लगातार उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। जिसकी शिकायत वह जिला प्रशासन से और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी कर चुकी हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ और न ही कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है।

इसलिए अब पीड़ित महिला टीचर ने राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में इच्छा मृत्यु की मांग की है। वहीं मानवाधिकार संगठनों ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है। (इनपुट: बागपत से पारस जैन)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement