लखनऊ में एक महिला आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल की छत से कूद गई। इस दौरान महिला आग से तो बच गई लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। पति भी आग में झुलस गया जबकि अमेरिका से लौटी बेटी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
जान बचाने के लिए छत से कूदी निदा रिजवी
घटना सोमवार सुबह की है। लखनऊ के रवींद्रपल्ली इलाके के रोहतास एंक्लेव के फ्लैट नंबर 74 में आग लग गई थी। आग लगने से फ्लैट में धुआं भर गया था। लपटें देख अंदर मौजूद लोगों में खलबली मच गई। फ्लैट में 50 वर्षीय सैय्यद मोहम्मद अम्मार रिज़वी अपने परिवार के साथ रहते हैं। आग से डरकर अम्मार रिज़वी की पत्नी निदा रिज़वी (45) छत से कूद गई जिससे उनके सिर पर गम्भीर चोटें आईं। स्कूल संचालिका निदा रिजवी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमरे में जल रहा था रूम हीटर
फायर ब्रिगेड की करीब 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पूछताछ में सामने आया है कि कमरे में रूम हीटर जल रहा था। उसी के चलते आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने अम्मार रिज़वी और उनकी 20 साल की बेटी ज़ारा रिज़वी को आग से बाहर निकाला। घटना में अम्मार रिजवी भी झुलस गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
सारा सामान जलकर राख
फ्लैट में रखा सारा सामान जल गया है। फ्लैट से फायर ब्रिगेड टीम को कुछ नकदी भी मिली है, जिसे पुलिस की मौजूदगी में टीम ने पड़ोसियों को सौंप दिया।
अंगीठी से आग तापते समय कपड़ों में लगी आग, महिला की मौत
वहीं, ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है। यहां अंगीठी से आग तापते समय कपड़ों में आग लगने के कारण गंभीर रूप से झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की भूड़ा कॉलोनी में उस समय की है जब राजेश शर्मा अपने घर में अंगीठी जलाकर आग ताप रही थीं तभी अंगीठी की चिंगारी से उनके कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गईं।
परिजन उसे अत्यंत गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-
लखनऊ में ट्रेन के आगे क्यों कूदे एक ही ऑफिस में काम करने वाले युवक-युवती? जानें पूरा मामला