Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: फ्लैट में रूम हीटर से भड़की आग, स्कूल संचालिका निदा रिजवी छत से कूदी... टूट गई सांसें

लखनऊ: फ्लैट में रूम हीटर से भड़की आग, स्कूल संचालिका निदा रिजवी छत से कूदी... टूट गई सांसें

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक फ्लैट में आग लगने से डरकर स्कूल संचालिका छत से कूद गई। गंभीर चोटें लगने से उनकी मौत हो गई।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 12, 2026 05:05 pm IST, Updated : Jan 12, 2026 05:05 pm IST
women jumped from roof- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT फ्लैट में आग लगने के कारण छत से कूदी महिला की मौत।

लखनऊ में एक महिला आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल की छत से कूद गई। इस दौरान महिला आग से तो बच गई लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। पति भी आग में झुलस गया जबकि अमेरिका से लौटी बेटी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

जान बचाने के लिए छत से कूदी निदा रिजवी

घटना सोमवार सुबह की है। लखनऊ के रवींद्रपल्ली इलाके के रोहतास एंक्लेव के फ्लैट नंबर 74 में आग लग गई थी। आग लगने से फ्लैट में धुआं भर गया था। लपटें देख अंदर मौजूद लोगों में खलबली मच गई। फ्लैट में 50 वर्षीय सैय्यद मोहम्मद अम्मार रिज़वी अपने परिवार के साथ रहते हैं। आग से डरकर अम्मार रिज़वी की पत्नी निदा रिज़वी (45) छत से कूद गई जिससे उनके सिर पर गम्भीर चोटें आईं। स्कूल संचालिका निदा रिजवी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कमरे में जल रहा था रूम हीटर

फायर ब्रिगेड की करीब 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पूछताछ में सामने आया है कि कमरे में रूम हीटर जल रहा था। उसी के चलते आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने अम्मार रिज़वी और उनकी 20 साल की बेटी ज़ारा रिज़वी को आग से बाहर निकाला। घटना में अम्मार रिजवी भी झुलस गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

सारा सामान जलकर राख

फ्लैट में रखा सारा सामान जल गया है। फ्लैट से फायर ब्रिगेड टीम को कुछ नकदी भी मिली है, जिसे पुलिस की मौजूदगी में टीम ने पड़ोसियों को सौंप दिया।

अंगीठी से आग तापते समय कपड़ों में लगी आग, महिला की मौत

वहीं, ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है। यहां अंगीठी से आग तापते समय कपड़ों में आग लगने के कारण गंभीर रूप से झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की भूड़ा कॉलोनी में उस समय की है जब राजेश शर्मा अपने घर में अंगीठी जलाकर आग ताप रही थीं तभी अंगीठी की चिंगारी से उनके कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गईं।

परिजन उसे अत्यंत गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-

लखनऊ में ट्रेन के आगे क्यों कूदे एक ही ऑफिस में काम करने वाले युवक-युवती? जानें पूरा मामला

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement