यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राम नगरी अयोध्या में चुनावी बिगुल फूंक दिया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को यहां से बिगुल फूंकते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में सत्ता में फिर से काबिज होगी। चौधरी का इस जिले में प्रवेश पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
भावुक हुए पंकज चौधरी
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंकज चौधरी भावुक नजर आए। चौधरी ने उनके जैसे ‘‘एक छोटे कार्यकर्ता’’ को इस पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता का प्यार 2027 के चुनावों में भी देखने को मिलेगा। कोई भी भाजपा कार्यकर्ताओं को भ्रमित नहीं कर सका और ना ही उनके संकल्प को कमजोर कर सका। मोदी और योगी सरकारों के काम और इस संगठन की ताकत के आधार पर भाजपा फिर से बहुमत की सरकार बनाएगी।
अवध की 86 विधानसभा सीटों पर मंथन
अयोध्या दौरे में पंकज चौधरी को अवध के 14 जिलों की 86 विधानसभा सीट पर चर्चा करनी थी और कार्यकर्ताओं के साथ जीत के लिए पार्टी का खाका साझा करना था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस क्षेत्र से 63 विधायकों और सात मंत्रियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चौधरी ने बताया कि उन्होंने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी के लिए कल्याण और शांति की कामना की।
बता दें कि राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, अयोध्या से चुनावी बिगुल फूंकना बीजेपी की सोची-समझी रणनीति है। राम मंदिर निर्माण के बाद बीजेपी के लिए अयोध्या केवल धार्मिक नहीं, बल्कि राजनीतिक रूप से भी एक मजबूत प्रतीक बन चुकी है।
यह भी पढ़ें-