Thursday, May 09, 2024
Advertisement

MI vs RCB : आरसीबी के कोच साइमन कैटिच ने बताया, इस खिलाड़ी ने छीना उनसे मैच

कैटिच ने मैच के बाद कहा,‘‘सूर्य अच्छा खिलाड़ी है और टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। उसने इस मैच में तेजी से रन बनाये और युजवेंद्र चहल पर दबाव बना दिया।’’   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 29, 2020 12:28 IST
MI vs RCB: RCB coach Simon Katich said, this player took away matches from them- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES MI vs RCB: RCB coach Simon Katich said, this player took away matches from them

अबुधाबी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने मुंबई के हाथों पांच विकेट से मिली हार के बाद कहा कि सूर्यकुमार यादव की पारी ने उनसे मैच छीन लिया। आरसीबी को छह विकेट पर 164 रन पर रोकने के बाद मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार की 43 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी के दम पर जीत दर्ज की। 

कैटिच ने मैच के बाद कहा,‘‘सूर्य अच्छा खिलाड़ी है और टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। उसने इस मैच में तेजी से रन बनाये और युजवेंद्र चहल पर दबाव बना दिया।’’ 

ये भी पढ़ें - 2011 में ही रोहित शर्मा ने कर दी थी सूर्यकुमार यादव के स्टार बनने की भविष्यवाणी, 9 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

उन्होंने कहा,‘‘एक समय उनका स्कोर 70 रन पर तीन विकेट था लेकिन सूर्यकुमार ने शानदार पारी खेलकर दबाव हटाया और हमारे लिये मैच में वापसी मुश्किल कर दी।’’ 

कैटिच ने कहा कि अच्छी शुरूआत के बाद वे 180 के आसपास का स्कोर सोच रहे थे लेकिन 13 गेंद में चार विकेट खोने से पारी का नक्शा बदल गया। 

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 में CSK के खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर ने एमएस धोनी के बारे में कही ये बात

उन्होंने कहा,‘‘मुंबई ने हमें उन्नीस साबित कर दिया। लेकिन इस मैच का सकारात्मक पहलू देवदत्त पडीक्कल और जोश फिलीपे का प्रदर्शन रहा। हमारी शुरूआत शानदार थी लेकिन बीच में जल्दी विकेट गंवाने से हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement